scriptदो दिन में काटे 24 अवैध नल कनेक्शन | Action of Chambal Project Department | Patrika News
भरतपुर

दो दिन में काटे 24 अवैध नल कनेक्शन

चम्बल परियोजना विभाग की कार्रवाई

भरतपुरApr 13, 2023 / 09:15 pm

Gyan Prakash Sharma

दो दिन में काटे 24 अवैध नल कनेक्शन

दो दिन में काटे 24 अवैध नल कनेक्शन

भरतपुर. चम्बल परियोजना के तहत दो दिनों में 24 अवैध नल कनेक्शन काटे गए। गुरुवार को कुम्हेर ब्लॉक के रिठोरी एवं शिकरोरी में 8 अवैध नल कनेक्शन काटे गए।
सहायक अभियंता हेतराम गुर्जर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की जनसुनवाई के दौरान परिवाद प्राप्त हुआ था कि अवैध कनेक्शन के कारण गांव सिकरोरी में पानी पर्याप्त नहीं पहुंच पाता है। इसी के की जांच में अवैध कनेक्शन मिले तो सभी को काटा गया। अवैध कनेक्शनों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर तक दर्ज कराई जाएगी।
इसके अलावा, रूपवास क्षेत्र के गांव बुराना के लिए जाने वाली चंबल परियोजना की पाइप लाइन से गांव पसोड़ा में 9 एवं गांव गढ़ी में 7 अवैध कनेक्शन काटे गए ।
अधिशासी अभियंता रघुवीर गुर्जर के निर्देशन में मार्च में पसोड़ा में 8 अवैध कनेक्शन एवं फरवरी में गांव गढ़ी में 21 अवैध कनेक्शन पहले भी काटे जा चुके हैं।
ग्राम वासियों की ओर से पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन किए गए हैं। जिसके कारण सभी को समान रूप से पेयजल आपूर्ति उपलब्ध नहीं होती है। ऐसे में विभाग की ओर से अवैध कनेक्शन की जांच का अभियान चलाया जा रहा है।
पहाड़ी में शुरू हुई चम्बल पेयजल आपूर्ति
भरतपुर. चम्बल-धौलपुर-भरतपुर परियोजना के तहत अब पहाड़ी में भी चम्बल पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है।
अधिशाषी अभियंता रमन लाल ने बताया कि परियोजना के तहत कामां-पहाड़ी में प्रगतिरत कार्यों के तहत महमदपुर स्वच्छ जलाशय से पहाड़ी स्वच्छ जलाशय पर चम्बल का पानी पहुंच गया है। कामां कस्बा में पूर्व में ही चम्बल पेयजल आपूर्ति चालू थी, अब पहाड़ी कस्बा की जनता को भी चम्बल का पानी उपलब्ध हो सकें। आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में भी चम्बल का पानी उपलब्ध हो सकेगा।
चम्बल परियोजना के अधीक्षण अभियंता मुकेश चंद के अनुसार पहाड़ी भरतपुर जिले की दूरस्थ तहसील है। जहां चम्बल का पानी पहुंच चुका है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

Hindi News / Bharatpur / दो दिन में काटे 24 अवैध नल कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो