पहाड़ी में शुरू हुई चम्बल पेयजल आपूर्ति
भरतपुर. चम्बल-धौलपुर-भरतपुर परियोजना के तहत अब पहाड़ी में भी चम्बल पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है।
अधिशाषी अभियंता रमन लाल ने बताया कि परियोजना के तहत कामां-पहाड़ी में प्रगतिरत कार्यों के तहत महमदपुर स्वच्छ जलाशय से पहाड़ी स्वच्छ जलाशय पर चम्बल का पानी पहुंच गया है। कामां कस्बा में पूर्व में ही चम्बल पेयजल आपूर्ति चालू थी, अब पहाड़ी कस्बा की जनता को भी चम्बल का पानी उपलब्ध हो सकें। आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में भी चम्बल का पानी उपलब्ध हो सकेगा।
चम्बल परियोजना के अधीक्षण अभियंता मुकेश चंद के अनुसार पहाड़ी भरतपुर जिले की दूरस्थ तहसील है। जहां चम्बल का पानी पहुंच चुका है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
भरतपुर. चम्बल-धौलपुर-भरतपुर परियोजना के तहत अब पहाड़ी में भी चम्बल पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है।
अधिशाषी अभियंता रमन लाल ने बताया कि परियोजना के तहत कामां-पहाड़ी में प्रगतिरत कार्यों के तहत महमदपुर स्वच्छ जलाशय से पहाड़ी स्वच्छ जलाशय पर चम्बल का पानी पहुंच गया है। कामां कस्बा में पूर्व में ही चम्बल पेयजल आपूर्ति चालू थी, अब पहाड़ी कस्बा की जनता को भी चम्बल का पानी उपलब्ध हो सकें। आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में भी चम्बल का पानी उपलब्ध हो सकेगा।
चम्बल परियोजना के अधीक्षण अभियंता मुकेश चंद के अनुसार पहाड़ी भरतपुर जिले की दूरस्थ तहसील है। जहां चम्बल का पानी पहुंच चुका है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति की जाएगी।