जानकारी के अनुसार मुस्ताक खान (55) बस स्टैंड के बाहर निजी बस के लिए सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे। डिवाइडर पर खड़े मुस्ताक को अलवर डिपो की एक रोडवेज बस ने मोड़ काटते समय टक्कर मारी। बस का अगला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनके सिर से मांस के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।
यह भी पढ़ें
दर्दनाक हादसा: अवैध बजरी से भरे डंपर ने पति-पत्नी व दो बच्चों को कुचला, क्षत-विक्षत हुए शव
मृतक के बड़े बेटे बंटी ने बताया कि उनका परिवार आनंद नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। बंटी खुद पेंटिंग का काम करते हैं, जबकि उनके पिता निजी बसों में सवारियां लाने का काम करते थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। यह भी पढ़ें