तीन नाबालिग बच्चों का पिता था बीरपाल उसरानी निवासी बीरपाल की मौत के बाद घर मे सन्नाटा पसर गया और उसके नन्हे मुन्ने बच्चे के अलावा पत्नी सहित अन्य परिजनों सदमे में दिखाई दे रहे थे।
ढाई साल में जितने भी हत्याकांड…सभी में अवैध हथियार पिछले ढाई साल में भरतपुर व डीग जिले में 15 से 20 हत्याकांड हुए हैं। इन सभी में अवैध हथियारों क इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस उन हथियार तस्करों तक नहीं पहुंच पाती है। किसी भी हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह तक जांच नहीं करती कि हथियार कहां से आ रहे हैं।