scriptकुम्हेर थाने के गांव उसरानी में दो भाइयों के बीच छिड़ी जमीन को लेकर जंग | -कुम्हेर के गांव उसरानी में दो भाइयों के बीच छिड़ा जमीनी विवाद | Patrika News
भरतपुर

कुम्हेर थाने के गांव उसरानी में दो भाइयों के बीच छिड़ी जमीन को लेकर जंग

-कुम्हेर के गांव उसरानी में दो भाइयों के बीच छिड़ा जमीनी विवाद

भरतपुरMay 04, 2024 / 08:38 pm

Meghshyam Parashar

बंटवारे पर गोलीबारी, तीन बच्चों के पिता की हत्या

जानकारी के अनुसार समंदर और उसके भाई सगन के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। सगन के पक्ष में उसका साडू सुखवीर पुत्र सौदान अपने पुत्रों एव अन्य लोगों को लेकर भरतपुर से गाड़ी लेकर उसरानी गांव आ गए और आकर बीरपाल पर फायरिंग कर दी। इसके चलते 26 वर्षीय बीरपाल पुत्र समंदर जाट के सीने में गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौडकऱ आए तो वहां जमीन पर बीरपाल के घायल अवस्था में पड़ा होने पर ग्रामीण इलाज के लिए कुम्हेर सीएचसी लेकर आ रहे थे। तभी उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अधिकारी आध्यात्म गौतम पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कुम्हेर सीएचसी में मृतक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

संबंधित खबरें

तीन नाबालिग बच्चों का पिता था बीरपाल

उसरानी निवासी बीरपाल की मौत के बाद घर मे सन्नाटा पसर गया और उसके नन्हे मुन्ने बच्चे के अलावा पत्नी सहित अन्य परिजनों सदमे में दिखाई दे रहे थे।
ढाई साल में जितने भी हत्याकांड…सभी में अवैध हथियार

पिछले ढाई साल में भरतपुर व डीग जिले में 15 से 20 हत्याकांड हुए हैं। इन सभी में अवैध हथियारों क इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस उन हथियार तस्करों तक नहीं पहुंच पाती है। किसी भी हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह तक जांच नहीं करती कि हथियार कहां से आ रहे हैं।

Hindi News / Bharatpur / कुम्हेर थाने के गांव उसरानी में दो भाइयों के बीच छिड़ी जमीन को लेकर जंग

ट्रेंडिंग वीडियो