भरतपुर

Bharatpur News : स्कूली बस में छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट, तीसरा आरोपी गिरफ्तार, मंत्री के दखल के बाद हरकत में आई थी पुलिस

Bharatpur News : भरतपुर के एक निजी स्कूल की बस में बदमाशों ने छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने व बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भरतपुरOct 07, 2024 / 04:11 pm

Kamlesh Sharma

भरतपुर। भरतपुर के एक निजी स्कूल की बालवाहिनी बस को नगला धौर और जयचौली के मध्य ईको व बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने बालवाहिनी को रूकवाकर बस में भीतर घुसकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने व बदसलूकी करने के मामले में गठित पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी रंजीतसिंह पुत्र श्रीभानसिंह मीणा निवासी जयचौली को उच्चैन तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
शेष नाम दर्ज एवं जो पूछताछ में नाम सामने आ रहे हैं उनको गठित पुलिस टीम तलाश कर रही है। इधर, पूर्व में गिरफ्तार किए गए दो आरापियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस ने तीन दिन के पीसी पर लिया है।
यह भी पढ़ें

स्कूली बस में घुसे 15-20 बदमाश, छात्राओं के फाड़े कपड़े; मंत्री के दखल देने पर हरकत में आई पुलिस

थानाप्रभारी प्रदीपकुमार ने बताया कि वारदात में शामिल दो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से पूछताछ एवं छीनकर ले गए दस हजार रूपए की बरामदगी के लिए तीन दिन का पीसी लिया गया है। रविवार को तीसरा आरोपी रंजीत से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार एक आरोपी ने पुलिस से अपनी पहचान छिपाने का प्रयास किया।

यह था मामला

गौरतलब है कि भरतपुर की एक निजी स्कूल के बस चालक हरगोविंद पुत्र महेशचंद जाट निवासी भौंट थाना उच्चैन ने मामला दर्ज कराया कि 4 अक्टूबर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को बस में बैठाकर गांव जयचौली छोड़ने जा रहा था। दोपहर करीब दो बजे बस के आगे ईको गाड़ी व दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने बस को रूकवा लिया और बस में बैठे स्कूल के नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की व दस हजार रुपए छीनकर भाग गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश के लिए दो पुलिस टीम गठित की गई। वहीं बयाना से लौट रहे नगर विधायक एवं राज्य गृहमंत्री जवाहरसिंह को उच्चैन तिराहे पर रोककर बच्चों ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा था कि गाडी व बाइकों पर आए बदमाशों ने बस को रुकवाकर हमारे से मारपीट की है। छात्राओं के यूनीफार्म भी फाड़ दिए गए। मंत्री जवाहरसिह बेढम ने थानाप्रभारी को फोन कर चेतावनी देते हुए कहा कि इलाके में गुंडागर्दी का नाम निशान भी नहीं रहना चाहिए।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News : स्कूली बस में छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट, तीसरा आरोपी गिरफ्तार, मंत्री के दखल के बाद हरकत में आई थी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.