भरतपुर

एक और कोरोना मरीज की मौत, एक ही दिन में निकले 29 संक्रमित

-अब तक 49 कोरोना मरीजों की हो चुकी मौत, मौत के दो से तीन दिन बाद अपडेट होती है सूची-जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2331 पर पहुंचा, 1980 मरीज हुए स्वस्थ

भरतपुरJul 25, 2020 / 07:52 pm

Meghshyam Parashar

एक और कोरोना मरीज की मौत, एक ही दिन में निकले 29 संक्रमित

भरतपुर. जयपुर में भर्ती बयाना निवासी कोरोना मरीज की मौत हो गई। वहां पर ही वृद्धा का अंतिम संस्कार किया गया। अब तक 49 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौत के दो से तीन दिन बाद सूची अपडेट हो रही है। साथ ही एक ही दिन 29 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इससे अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी 2331 पर पहुंच चुका है। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि सूची के अनुसार बयाना में आठ, कुम्हेर में दो, डीग व नदबई में एक-एक, रूपवास में तीन, सेवर में पांच, रणजीत नगर, सुभाष नगर, सिटी में दो-दो, बृजनगर, पुष्पवाटिका व गिर्राज कॉलोनी में एक-एक केस निकला है। इसी प्रकार बयाना के कार्यवाहक चिकित्सा प्रभारी डॉ. हेमेन्द्र बंसल ने बताया कि सुभाष चौक निवासी 80 वर्षीय वृद्ध बीपी व डायबिटीज सहित दूसरी कई बीमारियों से पीडि़त थे। परिजनों ने उपचार के लिए जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां कोरोना जांच में वह कोरोना संक्रमित निकले। शुक्रवार देर शाम वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
कामां व भुसावर से लिए सर्वाधिक सैंपल

शनिवार को मेडिकल टीम की ओर से शहर के अलावा कामां व भुसावर से सर्वाधिक सैंपल लिए गए। आंकड़ों पर नजर डालें तो एक ही दिन में 694 सैंपल लिए गए। ऐसे में सेवर में 30, कुम्हेर में 10, डीग में 38, कामां में 250, नगर में 66, नदबई में 20, भुसावर में 128, बयाना में 25, भरतपुर शहर में 127 सैंपल लिए गए हैं। साथ ही अब तक सेवर में 2246, कुम्हेर में 2226, डीग में 3386, कामां में 3875, नगर में 2689, नदबई में 2388, भुसावर में 3135, बयाना में 2279, रूपवास में 1747, भरतपुर शहर में 11879, अन्य राज्य व जिलों के 722 सैंपल समेत कुल 37 हजार 72 सैंपल लिए जा चुके हैं।

Hindi News / Bharatpur / एक और कोरोना मरीज की मौत, एक ही दिन में निकले 29 संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.