भूपेंद्र के पिता हादसे के दौरान पटना में थे। वे अपने बेटे का अंतिम बार चेहरा तक नहीं देख पाए। उनके आने से पहले ही बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दरअसल बाणगंगा नदी में गांव के 8 लड़के नहाने गए थे, जिसमें एक लड़का जगवीर बचा है। मरने वाले पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, सौरभ जाटव (14) पुत्र तान सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगनसिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश पानी में समा गए।
यह भी पढ़ें
होली से पहले राजस्थान सरकार महिलाओं को देगी तोहफा, मुफ्त में मिलने जा रही ये चीज
वीडियो हो रहा वायरल
सातों दोस्तों के मरने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मरने वालों की उम्र 16 से 22 साल के बीच है, जिसमें से दो युवक शादीशुदा थे और छोटे-छोटे बच्चे हैं। वीडियो में सब खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन कुछ पल बाद ही सातों की जान चली गई।बड़े भाई से ये कहकर निकला
शांतनु के बड़े भाई विशाल (22) ने बताया कि मेरा छोटे भाई शांतनु कल सुबह करीब 10 बजे खाना खाकर घर से निकल गया। वह मेरे से कहकर गया था कि मैं नदी देखने जा रहा हूं। उसने मुझे यह नहीं बताया की मैं नदी में नहाने जाऊंगा। करीब 1 बजे पता लगा की शांतनु बाणगंगा नदी में डूब गया है। शांतनु ने हाल ही मैं आईटीआई पूरी की थी।तीन सगे भाइयों के बेटों की हुई मौत
मरने वाले युवकों में सौरभ (17) भी था। सौरभ के पिता तानसिंह ने बताया कि वह ITI कर रहा था। सौरभ के दो छोटे भाई हैं। जिनके नाम अंकित (12) और अंशु (8) हैं। सौरभ के पिता भी मजदूरी करते हैं। सौरभ पवन पुत्र उदय सिंह और गौरव पुत्र प्रकाश के पिता तीनों सगे भाई हैं। पवन, गौरव और सौरभ हमेशा साथ रहते थे। तीनों का परिवार एक ही मकान में रहता है। यह भी पढ़ें