भदोही

युवकों ने ऐसे निकाली कुंवे में गिरी हुई गाय, देखें वीडियो

कुंवे में गिरी गाय की बचाई जान, फायर बिग्रेड की टीम के साथ युवकों ने किया रेस्क्यू

भदोहीOct 21, 2017 / 11:08 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Youths rescued cow in Bhadohi

भदोही. देश में गायों की रक्षा एक बड़े मुद्दे के तौर पर सामने आया है और इसपर जमकर राजनीति भी हो रही है। तमाम लोग खुद को गौरक्षक साबित कर अपना चेहरा चमकने में भी जुटे रहते हैं। पर जब गायों की जान खतरे में पड़ती है तो वो लोग अपनी जान पर खेल कर गायों की जान बचाते हैं जिनका इस तरह राजनीति से कोई वास्ता नहीं होता है। ऐसा ही मामला भदोही कोतवाली के जमुनीपुर में देखने को मिला, जहां कुंवे में गिरी गाय को गांव के युवकों ने फायर बिग्रेड टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू किया और गाय की जान बचाई गयी।
 

यह भी पढ़ें- आओ जलाएं- एक दिया पुलिस के नाम थीम पर रोशन हुआ ज्ञान सरोवर

 

बताया जा रहा है कि एक गाय कहीं से भटककर भदोही कोतवाली के जमुनीपुर पहुंच गई और वहां स्थित एक कुंवे में जा गिरी। कुंवे में गाय गिरने की खबर लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। पहले गांव के युवकों ने गाय को कुंवे से बाहर निकलने की कोशिश में जुट गए। कुछ देर बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई। फायर बिग्रेड टीम के मौके पर पहुंचते ही अपनी जान की बाजी लगाकर युवक बृजेश यादव कुंवे में रस्सी के सहारे उतर गया और रस्सी को गाय के पेट मे बांध दिया।
 

यह भी पढ़ें- इस भाजपा सांसद को बचपन में ही मिल गया था आशीर्वाद, महात्मा ने कहा था तुम बनोगे…

 

 

इसके बाद गांव के युवकों और फायर बिग्रेड की टीम ने गाय को कुंवे से बाहर निकाल लिया। गाय के जीवित बाहर निकलने पर गांव के युवक और फायर बिग्रेड की टीम अपने प्रयासों से खुश रहे। घायलवस्था में गाय को स्थानीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि उपचार के बाद गांव के युवकों ने गाय को अपने घर पर रखा है और उसके मालिक की तलाश कर रहे हैं।
by Mahesh Jaiswal

 

Hindi News / Bhadohi / युवकों ने ऐसे निकाली कुंवे में गिरी हुई गाय, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.