भदोही

U19 World Cup: यशस्वी के शतक से फाइनल में टीम इंडिया, मैच से पहले पिता को दिया था यह भरोसा, वीडियो

भारत के मैच जीतने के बाद यशस्वी के गृह नगर सुरियावां सहित पूरे भदोही जिले में हर्ष का माहौल है।

less than 1 minute read
यशस्वी जायसवाल

भदोही. यशस्वी जायसवल ने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 क्रिकेट में शतक लगाते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई है। मैच शुरू होने से पहले यशस्वी के माता पिता ने पत्रकारों से बात करते हुए यह उम्मीद जताई थी कि यशस्वी आज शतक लगाएंगे। सुबह यशस्वी ने अपने पिता से बात की थी तब उनके पिता ने भी कहा था कि बेटा तुमको अपना शानदार प्रदर्शन देना है। भारत के मैच जीतने के बाद यशस्वी के गृह नगर सुरियावां सहित पूरे भदोही जिले में हर्ष का माहौल है।

यशस्वी ने आज के मैच में 113 गेंद में 105 रन बनाये, जिसमें 8 चौके और चार सिक्स शामिल है । यशस्वी ने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। भदोही इस सीरीज में बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । यशस्वी जायसवाल ने क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी । यशस्वी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 57, श्रीलंका के खिलाफ भी 59 रन की पारी खेली थी ।

BY- MAHESH JAISWAL

Updated on:
04 Feb 2020 09:22 pm
Published on:
04 Feb 2020 09:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर