जिला प्रशासन द्वारा जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने का दावा किया गया है। जनपद में कुल सात परीक्षा केन्द्र ज्ञानदेवी बालिका इंटर काॅलेज भदोही, काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, काशी राज महाविद्यालय इंटर काॅलेज औराई, केशव प्रसाद राजकीय महिला डीग्री काॅलेज औराई, राम सजीवन इंटर काॅलेज खमरियां परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 7784 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 5933 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1851 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्राथमिक स्तर के पात्रता परीक्षा में 3027 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे और 2083 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया व 944 अनुपस्थित रहे। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पंजीकृत 4757 में से 3850 परीक्षार्थी शामिल रहे और 907 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंन्द्रों पर तमाम परीक्षार्थी मूल प्रमाण पत्रों के आभाव में गेट के अंदर प्रवेश नहीं कर सके, जबकि एडमिट कार्ड पर निर्देश दिया गया था कि परीक्षा में प्रमाण पत्र के साथ पहुंचना हैं। लेकिन गम्भीरता से एडमिट कार्ड के निर्देश न पढ़ पाने के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा।
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे। परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण के लिए दो सचल दल बनाये गये थे। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त फोर्स तैनात की गयी थी। जिलाधिकारी विशाखजी व पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल परीक्षा पर नजर बनाए हुए थे और केंद्रो का निरीक्षण भी किया।
परीक्षा में डिवाइस के साथ पकड़ी गई महिला अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी ने नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपयोग कर नकल विहीन परीक्षा के दावों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया। महिला को डिवाइस का प्रयोग करते प्रेक्षकों की टीम ने पकड़ लिया और उसे परीक्षा से वंचित कर दिया। बताया जा रहा है कि काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय में टीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा में एक महिला ने कान के पास अतिसूक्ष्म डिवाइस लगा रखा था। इस दौरान केंद्र पर धमकी प्रेक्षकों की टीम की नजर उस महिला पर गयी। महिला बार-बार गर्दन टेढ़ा कर रही थी। महिला की गतिविधि सन्दिग्ध थी जिसपर चेकिंग किया गया तो उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पकड़ा गया। इस बारे में प्राचार्य डाॅ. रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि महिला अभ्यर्थी को रिस्टीकेट कर दिया गया है और डिवाइस जब्त उसे सील कर दिया गया है।
by Mahesh Jaiswal