scriptसीता समाहित स्थल पर लगा पौराणिक नवमी मेला, लवकुश के जन्मोत्सव पर होता है आयोजन | Sita Samahit Sthal Lav Kush Janmotsav Celebration and Mela | Patrika News
भदोही

सीता समाहित स्थल पर लगा पौराणिक नवमी मेला, लवकुश के जन्मोत्सव पर होता है आयोजन

काशी और प्रयाग के मध्य भदोही जिले के सीतामढ़ी में पढ़ता है सीता समाहित स्थल।
जन्मोत्सव पर देश-विदेश से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन-पूजन करने आते हैं। मेले में खूब भीड़ होती है।

भदोहीJul 10, 2019 / 04:44 pm

रफतउद्दीन फरीद

Sita Samahit Sthal

सीता समाहित स्थल

भदोही. महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली, लव-कुश कुमारों की जन्मस्थली और मां जानकी की समाहित स्थली सीतामढ़ी में लव-कुश जन्मोत्सव के वृहद मेले क आयोजन हुआ। जन्मोत्सव के पूर्व मंगलवार को ही भीड़ जुटने की उम्मीद थी, लेकिन बारिश के चलते अपेक्षित भीड़ नहीं जुट सकी। बुधवार को जन्मोत्सव के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। फिलहाल दोपहर बाद बारिश रुकने के बाद मन्दिर से लेकर मेला क्षेत्र गुलजार नजर आया।
मेले में दूरदराज से आए दुकानदारों दुकानें सजी रहीं, मनोरंजन के लिए सर्कस झूले भी मौजूद थे। खाने-पीने की चीजें और खिलौनों की दुकानें लोगों को आकर्षित करती रहीं। परंपरा के मुताबिक नवमी तिथि को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजन किया। दोपहर बाद बारिश में कमी आने पर मेला गुलजार हो गया। मेले की सुरक्षा के लिये मेला क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटा गया था। हालांकि कहा जाता है कि मेला अष्टमी से शुरू होता है, लेकिन लवकुश जन्मोत्सव नवमी को होने से मुख्य मेला नवमी को ही होता है।
मेला प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मेले के लिये कड़े इंतजाम किये गए। एक दिन पहले ही बैठक कर इसका पूरा प्लान बना लिया गया था। मेला क्षेत्र को तीन सेक्टर में बांटकर तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई। सेक्टर प्रभारियों का मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी थी। सादी वर्दी में महिला व पुरूष पुलिस भी लगाये गए थे। गंगा पार मिर्जापुर से बारीपुर व सीतामढ़ी घाट पर नाव के जरिए मेले का लुत्फ उठाने आने वालों की सुरक्षा के लिये जल पुलिस का भी इंतजाम किया गया था। महर्षि वाल्मीकि घाट पर गोताखोर जल पुलिस सहित दो मोटरवोट लगाए गए थे।
By Mahesh Jaiswal

Hindi News / Bhadohi / सीता समाहित स्थल पर लगा पौराणिक नवमी मेला, लवकुश के जन्मोत्सव पर होता है आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो