भदोही कोतवाली क्षेत्र के महबूबपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई
भदोही•Apr 04, 2018 / 10:25 am•
sarveshwari Mishra
भदोही कोतवाली क्षेत्र के महबूबपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब दो किसानों के खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने की घटना की जानकारी के लिए अग्निशमन विभाग को फोन किया गया। लेकिन फोन नहीं उठा।
ग्रामीणों ने इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि किसान आत्मदेव पाल का ढाई बीघे में गेंहू का फसल व तेरसा देवी का 5 बिसवा में फसल तैयार था।
खेत के पास ही बिजली के खंभे लगाए गए हैं जिससे हाइटेंशन बिजली का तार वहां से गुजरता है। हाइटेंशन तार में हुए शार्ट सर्किट से चिंगारी खेत में गिरी और गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
Hindi News / Photo Gallery / Bhadohi / शार्ट सर्किट से तीन बीघे गेहूं जले