विदेशी धरती पर खेलते हुए 3-3 मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रौशन कर दिया है
•Mar 22, 2018 / 03:11 pm•
sarveshwari Mishra
भदोही जनपद के बैरा निवासी 54 वर्षीय एथलीट ने महादेव प्रजापित ने भिक्षादान से पांचवी बार विदेशी धरती पर खेलते हुए 3-3 मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रौशन कर दिया है।
उन्होंने थाइलैंण्ड के लामपांग में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स गेम्स में अपने अथक परिश्रम का लोहा मनवाते हुए ट्रीपल जंप और जैवलिंग थ्रो में गोल्ड मेडल और लांग ब्रोंज मेडल जीता है।
जनपद के तामम सामाजिक लोगों द्वारा किए गए आर्थिक मदद से महादेव ने एक नही बल्कि देश के बड़े मौदानों पर अच्छे अच्छे खिलाडियों को मात देकर कई पदक हासिल किये हैं।
अभी तक वेटरन यानी मास्टर्स खिलाड़ी के तौर पर उन्होने आठ नेशनल और पांच इंटरनेशनल खेलों में प्रतिभाग करते हुए दर्जनों में मेडल हासिल किया है।
Hindi News / Photo Gallery / Bhadohi / तस्वीरों में देखें, 54 साल के महादेव प्रजापति ने थाईलेंड में जीते तीन मेडल