scriptकालीन डिजाइनर का होनहार बेटा बना IAS, हासिल किया 89वां रैंक | Sanjeev Kumar Maurya of Bhadohi secured 89th rank in the UPSC Exam | Patrika News
भदोही

कालीन डिजाइनर का होनहार बेटा बना IAS, हासिल किया 89वां रैंक

कालीन डिजाइनर के बेटे हैं संजीव मौर्या

भदोहीApr 29, 2018 / 12:25 pm

Ashish Shukla

up news

कालीन डिजाइनर का होनहार बेटा बना IAS, हासिल किया 89वां रैंक

भदोही. जिले के एक कालीन डिजाइनर के होनहार बेटे संजीव कुमार मौर्य ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 89वां रैंक प्राप्त करते हुए आईएएस बनने में सफलता प्राप्त किया है। उनके पिता ओम प्रकाश मौर्य कालीनों के डिजाइन तैयार करने का काम करते हैं। उनके सफलता से परिवार सहित जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी। परिवार के सदस्यों ने मिठाई बांट कर इस सफलता पर खुशी जताई। जिले के खमरिया निवासी ओम प्रकाश मौर्य के पुत्र संजीव मौर्य ने तीसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त किया है। परिजनों के मुताबिक संजीव ने सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई किया था। इसके बाद लखनऊ आईआईटी से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद सिविल सर्विसेस परीक्षा की तैयारी में जुट गए।
संजीव दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे हैं। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। सफलता की खबर लगते ही उनकी माँ विजय लक्ष्मी और दादी जोखना देवी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जताई। परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात का विश्वास था कि संजीव को सफलता जरूर मिलेगी। संजीव वर्तमान में दिल्ली में हैं और जल्द ही घर आएंगे। वहीं भदोही जिले के मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह के पुत्र हर्ष सिंह ने भी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 244वां रैंक हासिल करते हुए सफलता प्राप्त किया है।

Hindi News / Bhadohi / कालीन डिजाइनर का होनहार बेटा बना IAS, हासिल किया 89वां रैंक

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.