scriptबीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की सीट बदली गई, अब इस नेता को भदोही से मिल सकता है टिकट | Ramesh bind May be fight from Bhadohi in Loksabha election 2019 | Patrika News
भदोही

बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की सीट बदली गई, अब इस नेता को भदोही से मिल सकता है टिकट

भदोही में सबसे अधिक संख्या में ब्राह्मण और बिंद मतदाता हैं
भाजपा सामाजिक समीकरण को साधने की करेगी कोशिश

भदोहीMar 26, 2019 / 10:34 pm

Akhilesh Tripathi

Ramesh bind

रमेश बिंद

भदोही. बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को बलिया से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद भदोही लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कौन होगा, इसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। खबर है कि मिर्जापुर के मझवां से तीन बार बसपा के विधायक रहे रमेश बिंद को भाजपा भदोही सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है। पार्टी सूत्रों की माने तो बुधवार को पूर्व विधायक रमेश बिंद लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
भदोही सांसद वीरेंद्र सिंह को बलिया से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद यह माना जा रहा है कि भाजपा सामाजिक समीकरण को साधते हुए यहां से प्रत्याशी घोषित करेगी। भदोही में सबसे अधिक संख्या में ब्राह्मण और बिंद मतदाता हैं ऐसे में माना जा रहा है कि इसी जाति के नेता को पार्टी अपना प्रत्याशी बनाया सकती है जिसमे बिंद नेता के प्रत्याशी बनाये जाने की प्रबल संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इस कड़ी में भाजपा बसपा से विधायक रहे रमेश बिंद पर दांव खेल सकती है और इसे लेकर बुधवार को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। रमेश बिंद बसपा से भदोही लोकसभा सीट पर टिकट की लाइन में लगे थे, लेकिन रंगनाथ मिश्रा को बसपा ने लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने के बाद रमेश बिंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
BY- MAHESH JAISWAL

Hindi News / Bhadohi / बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की सीट बदली गई, अब इस नेता को भदोही से मिल सकता है टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो