भदोही सांसद वीरेंद्र सिंह को बलिया से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद यह माना जा रहा है कि भाजपा सामाजिक समीकरण को साधते हुए यहां से प्रत्याशी घोषित करेगी। भदोही में सबसे अधिक संख्या में ब्राह्मण और बिंद मतदाता हैं ऐसे में माना जा रहा है कि इसी जाति के नेता को पार्टी अपना प्रत्याशी बनाया सकती है जिसमे बिंद नेता के प्रत्याशी बनाये जाने की प्रबल संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इस कड़ी में भाजपा बसपा से विधायक रहे रमेश बिंद पर दांव खेल सकती है और इसे लेकर बुधवार को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। रमेश बिंद बसपा से भदोही लोकसभा सीट पर टिकट की लाइन में लगे थे, लेकिन रंगनाथ मिश्रा को बसपा ने लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने के बाद रमेश बिंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
BY- MAHESH JAISWAL