भदोही

Yashasvi Jaiswal: भदोही के यशस्वी जायसवाल को आईपीएल ने दिया बड़ा तोहफा, मिला ये अवॉर्ड

Yashasvi Jaiswal Emerging Player of IPL 2023: आईपीएल 2023 में यूपी के भदोही जिले के रहने वाले और राजस्थान रॉयल के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें आईपीएल की तरफ से इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।

भदोहीMay 30, 2023 / 05:56 pm

Shivam Shukla

Yashasvi Jaiswal Emerging Player of IPL 2023

Yashasvi Jaiswal Emerging Player of IPL 2023: आईपीएल के 16 वां सीजन कल यानी 29 मई को समाप्त हो गया। इस बार आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपर किंग की टीम ने अपने नाम किया है। आईपीएल के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बारिश के बाद मिले 171 रन के लक्ष्य को 15वें ओवर की लास्ट बॉल पर हासिल कर लिया।
इसी के साथ दूसरी बार गुजरात टाइटंस की टीम ट्राफी अपने नाम करने से चूक गई। इस महामुकाबले में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने जैसे ही लास्ट बॉल पर जीत का चौका लगाया, एमएस धोनी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी। पूरा स्टेडियम धोनी – धोनी की अवाज से गूंज उठा।
अवॉर्ड के साथ मिले 10 लाख रुपये नगद
वहीं, आईपीएल 2023 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों के रुप में राजस्थान रॉयल्स के तूफानी ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन से सम्मानित किया गया है। उन्हें 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता है।

Hindi News / Bhadohi / Yashasvi Jaiswal: भदोही के यशस्वी जायसवाल को आईपीएल ने दिया बड़ा तोहफा, मिला ये अवॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.