भदोही. यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज नगर मे राजमार्ग के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर बाबा फूटेश्वर नाथ मंदिर परिसर व तालाब मे नाली का गंदा पानी गिराने के विरोध में शिव भक्तों ने मंगलवार से पालिका कार्यालय पर आमरण अनशन शुरु कर दिया है। अनशनकारी जल निकासी की व्यवस्था कर गंदे पानी का बहाव बंद करने व कूड़ा कचरा हटाने की मांग कर रहे हैं। शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई न होने पर शिव कुमार के नेतृत्व मे पालिका कार्यालय पहुच आमरण अनशन शुरु कर दिया। लोगो ने कहा की आठ माह से समस्या से अवगत कराया जा रहा है इसके बावजूद न जिला और न ही नगर पालिका द्वारा कुछ कार्रवाई की गयी ।कहा की मजबूरन आमरण अनशन शुरु करना पड़ रहा है। नगर पालिका पर आरोप लगाया की जल निकासी की व्यवस्था न कर नगर के उत्तरी क्षेत्र की नाली का पानी बहाया जा रहा है। इसके चलते पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है जलमग्न हो गया है अनशनकारी जल निकासी की व्यवस्था कर मंदिर परिसर से गंदा पानी निकालने वह पूरा कचरा हटाने की मांग पूरी ना होने तक अनशन आमरण अनशन जारी रखने की घोषणा की अनशन करने वालों को शनि गुप्ता, अभिनव गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, रवि सोनी, रिंकू वरनवाल व अन्य शामिल है।