मामले में ब्राम्हण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष का कहना है कि वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी जिस तरह से ब्राम्हणों का जनेऊ देखकर पिटवाने और पुलिस वाहन को फूंकवाने की बात कर रहे हैं इससे ब्राम्हण समाज के लोग आक्रोशित हैं इसलिए वो चाहते हैं कि भाजपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जाय। गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जिसमे रमेश बिन्द ब्राम्हण वर्ग पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द ने वीडियो को फर्जी बताते हुए मानहानि का दावा करने की बात कही थी।