सुरियावां नगर पंचायत में वरिष्ठ लीपिक के पद पर तैनात 59 वर्षिय यशोदानंद मिश्रा अपनी डयूटी के बाद बलीभद्रपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर गये हुए थे और वहां से अपने घर सीतामढ़ी के लिए निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे। सुबह होते ही उनका शव गांव के खेत में खून से लतपथ मिला। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर भदोही कोतवाली, सुरियावां थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच पूरे मामले की जानकारी किया।
पुलिस ने बताया कि लीपिक के सर पर ईंट या किसी धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह हत्या हुई है वहां आस-पास उनकी कई रिश्तेदारियां भी हैं, जहां उनका बराबर आना जाना होता था। वहीं सामने निकाय चुनाव भी है इसलिए यह मामला लोग उससे भी जोड़ कर देख रहे हैं। इस बारे में पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। साथ ही क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ़तार कर लिया जायेगा। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों व रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
by Mahesh Jaiswal