भदोही

थाने में मरे रामजी मिश्रा के घर पहुंचे MLA विजय मिश्रा, परिजनों को दिये साढ़े तीन लाख, कहा मैं उठाउंगा बेटियों की पढ़ाई और शादी का खर्चा

विधायक विजय मिश्रा ने की रामजी मिश्रा के परिवार वालों से मुलाकात, दोषियों पर कार्रवाई कराने का दिलाया भरोसा।

भदोहीJul 02, 2018 / 09:37 am

रफतउद्दीन फरीद

विधायक विधायक विजय मिश्रा

मृतक के घर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी
भदोही. भदोही के गोपीगंज कोतवाली में न्याय मांगने गए फरियादी रामजी मिश्रा की हुई मौत के बाद मृतक के घर परिवार से मिलने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार को ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के साथ आर्थिक मदद भी किया और मृतक के दोनों बेटियों की पढ़ाई और शादी की जिम्मेदारी लेने की बात कहते हुए उन्होंने दोषियों पर कार्यवाई का भरोसा दिलाया। विधायक विजय मिश्रा मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें पचास हजार रुपये नकद के साथ तीन लाख रुपये का चेक सौंपते हुए और भी आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है।
 

 

 

उन्होंने कहा कि मृतक के दो बेटियों और एक बेटे को शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी उनकी है और वो मृतक के परिवार हरसम्भव मदद करेंगे। उन्होंने मृतक की दोनो बेटियों की शादी के जिम्मेदारी लेने की भी बात कही। गौरतलब हो कि गोपीगंज कोतवाली के फूलबाग निवासी रामजी मिश्रा (42) भाई से जमीन के बंटवारे के विवाद में न्याय के लिए कोतवाली गया था। जहां उसकी मौत हो गयी थी। मामले में मृतक की बेटी दीपाली मिश्रा का आरोप है कि उसके पिता को पुलिसकर्मियों ने पिटाई करते हुए हवालात में बंद कर दिया था जिससे उनकी मौत हो गयी। वहीं इस मामले में पिटाई से इनकार करते हुए पुलिस ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।
 

परिजनों के आरोपो के बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी। मृतक के घर नेताओं का जमावड़ा लगने लगा। हर कोई मृतक को न्याय दिलाने के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा जिससे पुलिस की किरकिरी होने लगी। शनिवार को मृतक के घर पहूंचे भाजपा विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी से कड़े तेवर दिखाने के कुछ देर बाद ही गोपीगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर सुनील वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया। लेकिन अभी भी इस मामले को लेकर लोगों का गुस्सा बरकरार है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के मृतक के घर पहुंचने का सिलसिला जारी है।
By Mahesh Jaiswal

Hindi News / Bhadohi / थाने में मरे रामजी मिश्रा के घर पहुंचे MLA विजय मिश्रा, परिजनों को दिये साढ़े तीन लाख, कहा मैं उठाउंगा बेटियों की पढ़ाई और शादी का खर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.