scriptमुस्लिम लड़की के खूबसूरती पर ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए थे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे, पहले पहनाया मंगलसूत्र फिर किया निकाह, देखें तस्वीरें | Patrika News
भदोही

मुस्लिम लड़की के खूबसूरती पर ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए थे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे, पहले पहनाया मंगलसूत्र फिर किया निकाह, देखें तस्वीरें

शिवम दुबे (Shivam Dube) की वाइफ अंजुम खान (Anjum Khan) यूपी की रहने वाली हैं, शिवम दुबे (Shivam Dube) हिंदू हैं और उनकी वाइफ अंजुम खान (Anjum Khan) मुस्लिम हैं। तस्वीरों में अंजुम खान की खूबसूरती देखते बनती है। देखें तस्वीरें…

भदोहीMar 20, 2023 / 03:25 pm

Krishna Pandey

Shivam Dube wife Anjum Khan
1/10

शिवम दुबे (Shivam Dube) की वाइफ अंजुम खान (Anjum Khan) यूपी की रहने वाली हैं, उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से फाइन आर्ट्स (Fine Arts) में ग्रेजुएशन किया है।

Shivam Dube wife Anjum Khan
2/10

शिवम दुबे (Shivam Dube Marriage) ने अंजुम खान की मांग भरते हुए लिखा था- जिंदगी तब खूबसूरत होती है जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाली साथ हो. (PC-शिवम दुबे इंस्टाग्राम)

Shivam Dube wife Anjum Khan
3/10

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान (Anjum Khan) से शादी की थी। शिवम दुबे जुलाई 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. शिवम दुबे और अंजुम की शादी मुंबई में हुई थी।

Shivam Dube wife Anjum Khan
4/10

शिवम दुबे ने अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'हमने प्यार किया जो कि प्यार से ज्यादा था. और अब यहीं से हमारी शुरुआत होती है।

Shivam Dube wife Anjum Khan
5/10

शिवम दुबे और अंजुम खान ने सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। खास बात यह रही है कि दोनों ने अपनी लव स्टोरी को सीक्रेट रखा और अचानक खुलासा किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। फरवरी में इस दंपति के घर बच्चे की किलकारियां गूंजी थीं।

Shivam Dube wife Anjum Khan
6/10

अंजुम खान (Anjum Khan) को एक्टिंग और मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी है. वो हिंदी सीरियल के अलावा म्यूजिक एलबम में भी काम कर चुकी हैं।

Shivam Dube wife Anjum Khan
7/10

शिवम दुबे (Shivam Dube) की वाइफ अंजुम खान (Anjum Khan) खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हीरोइंस को काफी टक्कर देती हैं।

Shivam Dube wife Anjum Khan
8/10

अंजुम खान (Anjum Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी फोटोज और वीडियोज अक्सर शेयर करती रहती हैं।

Shivam Dube wife Anjum Khan
9/10

शिवम दुबे ने नवंबर 2019 में पहले टी20 और फिर एक महीने के अंदर वनडे में डेब्यू करने का मौका हासिल किया। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने 13 टी20 और 1 वनडे मैच खेला है. टी20 में शिवम दुबे ने एक अर्धशतक जमाया साथ ही 5 विकेट हासिल किए हैं।

Shivam Dube wife Anjum Khan
10/10

शिवम दुबे (Shivam Dube) हिंदू हैं और उनकी वाइफ अंजुम खान (Anjum Khan) मुस्लिम। ये बात कई लोगों को बेहद नागवार गुजरी और सोशल मीडिया पर इस कपल को ट्रोल करने लगे थे। कई लोगों ने शिवम के दुआ मांगने पर ऐतराज जताया था।

Hindi News / Photo Gallery / Bhadohi / मुस्लिम लड़की के खूबसूरती पर ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए थे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे, पहले पहनाया मंगलसूत्र फिर किया निकाह, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.