भदोही

यूपी के भदोही में कालीन कम्पनियों पर आयकर टीम का छापा, मचा हड़कंप

आयकर टीम सर्वे के कार्य में जुटी है, सर्वे के दौरान गड़बड़ियां मिलने पर कार्रवाई होगी।

भदोहीSep 11, 2018 / 07:03 pm

Akhilesh Tripathi

income tax

भदोही. जिले के दो कालीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम मंगलवार को अचानक छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी की खबर के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर और सर्रोई स्थित दोनो कम्पनियों में दाखिल होने के बाद आयकर विभाग की टीम ने मुख्य गेट को बंद करा कर दिया और जांच पड़ताल में जुटी गई।
कालीन कम्पनियों में अचानक पहुंचकर आयकर टीम की जांच पड़ताल को बड़ी छापेमारी के तौर पर देखा जा रहा है । सूत्रों के मुताबिक आयकर टीम सर्वे के कार्य में जुटी है, सर्वे के दौरान गड़बड़ियां मिलने पर कार्रवाई होगी।
भदोही जिले में बड़े पैमाने पर कालीनों का विदेशों में निर्यात किया जाता है, जिसे देखते हुए आयकर विभाग की इस उद्योग से जुड़ी कम्पनियों पर विशेष निगाह रहती है। आये दिन भदोही के कालीन कम्पनियों में आयकर विभाग की टीम छापेमारी और सर्वे करने आती रहती है। बीते कुछ वर्षों में आयकर विभाग की छपेमारी के बाद कम्पनियों में मिली गड़बड़ियों पर विभाग भारी जुर्माने की कार्रवाई कर चुकी है। जिन कम्पनियों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें कालीन और शिपिंग की कम्पनियां शामिल हैं।
 

BY- MAHESH JAISWAL

Hindi News / Bhadohi / यूपी के भदोही में कालीन कम्पनियों पर आयकर टीम का छापा, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.