भदोही

भदोही में भीषण दुर्घटना, टायर फटने से अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में घुसी…दो की मौत, छह गंभीर

भदोही के अंज थाना क्षेत्र के नवधान गांव के पास नेशनल हाईवे पर वाराणसी से कानपुर जा रही एक कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़ी ट्रक में जा टकराई।

भदोहीNov 08, 2024 / 04:09 pm

anoop shukla

शुक्रवार की सुबह भदोही जिले में NH पर नवधन गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। टायर फटने से अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे में कार चालक समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। कार सवार सभी लोग कलाकार बताए जा रहे हैं, जो वाराणसी में छठ पूजा पर जागरण कार्यक्रम करने गए थे। वहां से वह कानपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

NH 19 पर फटा कार का टायर, सामने खड़े ट्रक में घुसी

कानपुर नगर के रहने वाले आठ कलाकार छठ पूजा पर जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से वाराणसी आए थे। गुरुवार की रात में कार्यक्रम खत्म होने पर सभी कार से कानपुर लौट रहे थे। ऊंज थाने के निकट नवधन में एनएच-19 पर टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई।
यह भी पढ़ें

यूपी विधानसभा के सचिव की सड़क हादसे में मौत, ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से टकराई कार

दो की मौत, आधा दर्ज गंभीर रूप से घायल

इस भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी आठ घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल सीएचसी डीघ भेजा। जहां चिकित्सकों ने सोवित (30) व निखिल वर्मा (22) को मृत घोषित कर दिया। जबकि राज, सनी, नेहा, सलोनी, आकाश सहित कुल छह लोगों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।स्थानीय पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई। वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के परिवार वालों को सूचना दी गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhadohi / भदोही में भीषण दुर्घटना, टायर फटने से अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में घुसी…दो की मौत, छह गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.