भदोही

पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर भदोही पुलिस सख्त, गैंग के सदस्य सतीश मिश्रा की संपत्ति कुर्क

Bhadohi Police: भदोही पुलिस ने आज यानी मंगलवार को विजय मिश्रा गैंग के महत्वपूर्ण सदस्य सतीश मिश्रा की दो मंजिला मकान को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने कि कार्रवाई की है। जानें क्या है पूरा मामला।

भदोहीOct 03, 2023 / 06:35 pm

Aniket Gupta

Bhadohi Police: आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा के गैंग के खिलाफ भदोही पुलिस का एक्शन लगातार सख्त दिख रही है। भदोही पुलिस ने आज यानी मंगलवार को विजय मिश्रा गैंग के महत्वपूर्ण सदस्य सतीश मिश्रा की दो मंजिला मकान को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने कि कार्रवाई की है। बता दें, सतीश मिश्रा के खिलाफ भदोही के गोपीगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
भदोही पुलिस के अनुसार, सतीश मिश्रा पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के गैंग का सक्रिय सदस्यों में से के है। इसकी प्रयागराज के अल्लाहपुर के बाघंबरी आवास योजना में स्थित 168 वर्ग मीटर जमीन पर बनें दो मंजिला मकान कुर्क की गई है। पुलिस के अनुसार, कुर्क कि गई प्रॉपर्टी अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई थी। सतीश मिश्रा के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत एसपी भदोही की रिपोर्ट पर डीएम भदोही के 17 सितंबर के आदेश से यह कुर्की की गई है। भदोही पुलिस के अनुसार, कुर्क कि गई संपत्ति कि कीमत 8 करोड़ 25 लाख रुपए बताई गई है।

Hindi News / Bhadohi / पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर भदोही पुलिस सख्त, गैंग के सदस्य सतीश मिश्रा की संपत्ति कुर्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.