26 कुंतल नकली बेसन बरामद इस संबंध में एसीपी राजेश भारती ने बताया कि खाद्य सामाग्री में मिलावट की शिकायत पर बीती रात गोपीगंज थानाक्षेत्र के रघुनाथ कस्बा स्थित नकली बेसन व चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी की गई थी। छापेमारी में क्राइम ब्रांच, थाना गोपीगंज व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रघुनाथ कस्बा गोपीगंज स्थित फैक्ट्री में चावल में पीला कलर मिलाकर चने की दाल के साथ मिलावटी बेसन तैयार कर कलश ब्रांड के नाम से ब्रांडिंग करने व सस्ते दर से खरीदे हुए खुली चाय पत्ती में कलर व चीनी का घोल मिलाकर असम गोल्ड टी के नाम से ब्रांडिंग कर महंगे दामों पर बिक्री करने के लिए रखा गया 26 किलो बेसन और 24 किलो चायपत्ती बरामद की।
पकड़े गए तीन कारोबारी एएसपी राजेश भारती ने बताया कि इस दौरान मौके से कारोबारी अरविंद कुमार मोर्य निवासी कसीदहां थाना गोपीगंज जनपद भदोही, ऋतिक जायसवाल निवासी अंजही मोहाल गल्ला मंडी कस्बा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही और राजेश जायसवाल निवासी अंजही मोहाल गल्ला मंडी कस्बा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि महंगे ब्रांड का बेसन और चायपत्ती नकली बनाकर ब्रांडेड प्लास्टिक में डालकर आर्थिक लाभ के लिए बेचा जा रहा था।
मौके से बरामद हुआ ये सामान पुलिस ने मौके से 70 बोरियों में 17.5 कुंतल मिलावट से तैयार बेसन, 23 बोरियों 5.75 कुंतल चना दाल, 5 बोरियों 2.5 कुंतल चावल पीला कलर मिला, चीनी एक बोरी में 13.5 किलोग्राम खुली चाय पत्ती, एक बोरी में 25.5 किलोग्राम मिलावटी चाय पत्ती, 2 बोरियों में 63.2 किलोग्राम, 27 पैकिंगशुदा 13.5 किलोग्राम निर्मित चायपत्ती, अर्ध निर्मित चाय पत्ती 88 पैकेट 22 किलोग्राम कीमती लगभग 2 लाख रुपए व अजंता कलर डिब्बा, मिलावट का सामान, आटा चक्की, बोरी सिलने की मशीन, प्लास्टिक पैकिंग मशीन, गैस चूल्हा सिलेंडर व इलेक्ट्रिक कांटा आदि सहित कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए गए।