विकास ज्योति पर्व के तहत नगर के मंदिरों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई कर रंगोली बनाई जाएगी। सभी वार्डों में शाम छह बजे भाजपा द्वारा आकाशदीप भी जलाया जाएगा। इसे लेकर ज्ञानपुर स्थित जिला कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव आरक्षण स्पष्ट होने से दिग्गजों को लगा झटका कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी मंत्री मोहितोष ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार के गुणवत्तापूर्ण कार्यों के आधार पर देश विपक्षमुक्त लोकतंत्र की तरफ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भदोही के दो नगर पालिका व पांच नगर पंचायतों के सभी वार्डों में निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा तीन दिवसीय जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमे केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। बैठक में काशी क्षेत्र के निकाय चुनाव प्रभारी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्र को परम वैभव पर स्थापित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। आवश्यकता है कि राष्ट्र के नवनिर्माण में राष्ट्रहित को सर्वोपरि कर स्वार्थ से परे त्याग व बलिदान की विचारधारा के लिए बलिदान दें।
यह भी पढ़ें- टीईटी परीक्षाः मनमानी करने पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई, डिवाइस के साथ पकड़ायी अभ्यर्थी बैठक में जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक ने निकाय चुनावों से सम्बंधित कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बताया कि 25 से 30 अक्टूबर तक सभी निकायों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होना है। इस सम्मेलन में चुनाव की सफलता के लिए स्वतंत्र सुझाव लिया जाएगा। बैठक में विशिष्ट अतिथि रणजीत सिंह कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, पूर्व विधायक पूर्णमासी पंकज सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
by Mahesh Jaiswal