भदोही

Bhadohi News : फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन कर रहे थे अवैध वसूली, भदोही पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज

Bhadohi News : भदोही के ऊंज इलाके के मेडिकल स्टोर संचालकों में दोनों शातिरों की दहशत थी। ये जिस भी मेडिकल स्टोर पर रुकते और उसकी जांच करते और कहते बहुत कमियां है और लाइसेंस रद्द करने की धमकी देकर अवैध वसूली करते। इनके पास से प्रयागराज सीएमओ की फर्जी मुहर भी मिली है।

भदोहीJun 05, 2023 / 09:19 am

SAIYED FAIZ

Bhadohi News

Bhadohi News : जनपद की ऊंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट बन मेडिकल स्टोर संचालकों से वसूली करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने सारी मुहर और फर्जी दस्तावेज बरामद किया हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को रविवार की देर शाम सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
लाइसेंस चेक करने के नाम पर करते थे वसूली

एसपी भदोही डॉ अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार को कुछ मेडिकल स्टोर संचालक ऑफिस पहुंचे थे और उन्होंने शिकायत की थी कि दो युवक एक कार जिसपर स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट की नेम प्लेट लगी हुई है से क्षेत्र में घूमकर खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर सबका लाइसेंस चेक करते हैं और फर्जी तरीके से अवैध वसूली कर रहे हैं।
सम्बंधित थाने पर दर्ज कराया मुकदमा

एसपी के निर्देश ऊंज कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच कमें कई तहत्य सामने आया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया। उनके पास से पुलिस को पुलिस पी-कैप मय उ0प्र0पु0 का ताज लगा, स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का फर्जी नेम प्लेट बीच में उत्तर प्रदेश सरकार का राजकीय चिन्ह लगा, पुलिस का फर्जी नेम प्लेट व सीएमओ प्रयागराज सहित अन्य चिकित्सालयों के फर्जी 05 रबर मुहर, वसूली के ₹2100/- नगद तथा फ्रॉड की घटना में प्रयुक्त चार पहिया एक्सयूवी वाहन बरामद कर लिया।
पकड़े गए शातिरों के आपराधिक इतिहास की हो रही तफ्तीश

एसपी ने बताया कि की पकड़े गए शातिर ज्ञान सिंह मौर्य निवासी सवईया किसनदासपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर हालपता- निर्मल कुँज शान्तिपुरम थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज और संजीव कुमार गुप्ता निवासी चौकी कलां थाना मीरगंज जनपद जौनपुर, हालपता बी-85 चन्दन निवास शान्तिपुरम थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Hindi News / Bhadohi / Bhadohi News : फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन कर रहे थे अवैध वसूली, भदोही पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.