विधायक और उनकी पत्नी पर धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तहरीर में आरोप है कि विधायक के मालिकाना आवास पर 8 सितंबर की रात नाबालिग नौकरानी ने फांसी लगाकर जान दी थी। डीएम की ओर से गठित टीम की जांच में पता चला है कि उसने विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग के उकसाने पर आत्मघाती कदम उठाया।
शहर कोतवाल ने बताया कि तहरीर पर धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, विधायक और उनकी पत्नी पर नाबालिगों से काम लेने पर मुकदमा दर्ज किया गया। यह केस श्रम प्रवर्तन अधिकारी जयप्रकाश सिंह की तहरीर पर किया गया।
कोर्ट ने श्रम विभाग को केस दर्ज कराने का दिया आदेश
नौ सितंबर को पुलिस ने दरवाजा तोड़कर नाबालिग का शव बरामद किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट फांसी लगाना मौत का कारण बताया गया। घटना के अगले दिन 10 सितंबर की देर शाम डीएम विशाल सिंह के आदेश पर श्रम विभाग की टीम ने विधायक के आवास पर धावा बोला। इस दौरान नाबालिग नौकरानी बरामद हुई। उसका बयान दर्ज करने के बाद बाल कल्याण समिति के कोर्ट के आदेश पर उसे खुल्दाबाद (प्रयागराज) स्थित राजकीय बालगृह बालिका भेज दिया गया था। कोर्ट ने श्रम विभाग को केस दर्ज कराने का आदेश दिया था। विधायक और उनकी पत्नी पर केस दर्ज
एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह की तहरीर पर शुक्रवार देर रात भदोही के विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी पर केस दर्ज किया गया। दोनों पर धारा-143(4), 143(5) बीएनएस, 79 किशोर न्याय अधिनियम और 4/16 बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम के तहत मुकदमा हुआ।