ये लक्षण है तो अलर्ट हो जाएं हो सकता है बर्ड फ्लू, यूपी में एडवाइज़री जारी भदोही में 7000 वर्ग फुट में देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार बना है। यह 3 मंजिला है। इसका परिसर 7.5 एकड़ में फैला है। इस विशालकाय शापिंग मार्ट को बनाने में करीब 179.47 करोड़ रुपये की लागत आयी है। कालीन उद्योग की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस शापिंग मार्ट में कुल 94 दुकानें हैं। जबकि, लगभग 3400 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी हाल बना है। कार्पेट मार्ट में अन्य सुविधाओं के साथ शापिंग मार्ट की छत पर कैंटीन व कैफेटेरिया भी बना है। लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग ने इस बाजार का निर्माण कराया है।
8000 करोड़ का सालाना कारोबार उद्यमियों और हस्तशिल्पियों के बूते भदोही देश भर के कालीन निर्यात में 80 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है। भदोही से दुनिया के तमाम देशों को 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कालीन का निर्यात होता है। इसमें उत्तर प्रदेश में बने कार्पेट का निर्यात का हिस्सा करीब 5000 करोड़ है। उत्तर प्रदेश के कुल कालीन उत्पादन का 95 प्रतिशत अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन आदि देशों में निर्यात होता है।
