scriptभदोही में खुला देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार, यहां आसानी से मिलेगा पर्शियन कार्पेट | Bhadohi india biggest Carpet market Open CM Yogi Carpet mart inaugurat | Patrika News
भदोही

भदोही में खुला देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार, यहां आसानी से मिलेगा पर्शियन कार्पेट

-दुनिया की सबसे महंगी पर्शियन कार्पेट आकर्षण का केंद्र-कार्पेट का निर्यात 8000 करोड़ रुपये-यूपी का हिस्सा 5000 करोड़

भदोहीJan 08, 2021 / 03:52 pm

Mahendra Pratap

भदोही में खुला देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार, यहां आसानी से मिलेगा पर्शियन कार्पेट

भदोही में खुला देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार, यहां आसानी से मिलेगा पर्शियन कार्पेट

महेंद्र प्रताप सिंह

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

भदोही. दुनिया भर में मशहूर उत्तर प्रदेश की कालीन नगरी भदोही में देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार खुल गया है। अब एक ही छत के नीचे लोगों को विश्व की सबसे महंगी पर्शियन कार्पेट से लेकर हस्तनिर्मित रंग-बिरंगी कालीन आसानी से मिल सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्पेट मार्ट का पिछले दिनों लोकार्पण किया था।
ये लक्षण है तो अलर्ट हो जाएं हो सकता है बर्ड फ्लू, यूपी में एडवाइज़री जारी

भदोही में 7000 वर्ग फुट में देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार बना है। यह 3 मंजिला है। इसका परिसर 7.5 एकड़ में फैला है। इस विशालकाय शापिंग मार्ट को बनाने में करीब 179.47 करोड़ रुपये की लागत आयी है। कालीन उद्योग की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस शापिंग मार्ट में कुल 94 दुकानें हैं। जबकि, लगभग 3400 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी हाल बना है। कार्पेट मार्ट में अन्य सुविधाओं के साथ शापिंग मार्ट की छत पर कैंटीन व कैफेटेरिया भी बना है। लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग ने इस बाजार का निर्माण कराया है।
8000 करोड़ का सालाना कारोबार

उद्यमियों और हस्तशिल्पियों के बूते भदोही देश भर के कालीन निर्यात में 80 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है। भदोही से दुनिया के तमाम देशों को 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कालीन का निर्यात होता है। इसमें उत्तर प्रदेश में बने कार्पेट का निर्यात का हिस्सा करीब 5000 करोड़ है। उत्तर प्रदेश के कुल कालीन उत्पादन का 95 प्रतिशत अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन आदि देशों में निर्यात होता है।
भदोही में खुला देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार, यहां आसानी से मिलेगा पर्शियन कार्पेट
क्या है पर्शियन कार्पेट

यूं तो कार्पेट मार्ट में दर्जनों तरह की कालीन उपलब्ध हैं। लेकिन, इसमें हस्त निर्मित बेलबूटेदार कालीन की डिमांड ज्यादा है। लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अफसरों के मुताबिक पर्शियन कार्पेट पूरी दुनिया में सबसे महंगी बिकती है। इसकी कीमत 50 डॉलर से शुरू होकर 500 डॉलर स्क्वेयर फीट तक है। विदेश में बिकने वाली कुल कार्पेट में पर्शियन कार्पेट का हिस्सा करीब दस प्रतिशत होता है। पर्शियन कार्पेट को 250 साल पहले ईरान से आए लोगों ने भदोही में बनाना शुरू किया था। आमतौर पर पर्शियन कार्पेट घरों और ऑफिस केबिन या दीवारों पर लगाए जाते हैं। 10312 फीट की स्टैंडर्ड साइज (120 स्क्वेयर फीट या 1440 इंच) की पर्शियन कार्पेट बनाने में तीन से चार महीने लगता है। पर्शियन कालीन के एक स्क्वेयर इंच में करीब 182 बारीक गांठें आती हैं। जितनी बारीक गांठ होती है, उतनी ही ज्यादा कीमत होती है। इन कालीनों में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल होता है। यह रंग पेड़-पौधों के पत्ते, उनकी छालें, चाय पत्ती से बनाए जाते हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yguio

Hindi News / Bhadohi / भदोही में खुला देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार, यहां आसानी से मिलेगा पर्शियन कार्पेट

ट्रेंडिंग वीडियो