scriptराजनीति में उतरेगा इस बाहुबली का बेटा, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के दिये संकेत | Bahubali Udaybhan Singh Son may Fight election from bhadohi Seat | Patrika News
भदोही

राजनीति में उतरेगा इस बाहुबली का बेटा, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के दिये संकेत

लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सक्रिय, नये साल के पहले दिन…

भदोहीJan 01, 2019 / 10:11 pm

Akhilesh Tripathi

Udaybhan singh

उदयभान सिंह

भदोही. औराई के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता उदयभान सिंह उर्फ डॉक्‍टर सिंह के पुत्र आशीष सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं और वह इसको लेकर सक्रिय भी हो गये हैं। हालांकि वह किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
नये साल के पहले दिन आशीष सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नव वर्ष पर जिला अस्‍पताल के मरीजों को फल वितरित करने बाद रक्‍तदान किया। रक्‍तदान के लिए लोगों को पूरे वर्ष जागरूक करने के उदेश्‍य से यह कार्यक्रम नव वर्ष के दिन किया गया। उनके साथ पन्‍द्रह से अधिक लोगों ने रक्‍तदान किया। लोकसभा चुनाव से पूर्व आशीष सिंह खासा सक्रिय दिखाई दे रहें हैं। उन्‍होने लोकसभा चुनाव लड़ने का भी मन बनाया है लेकिन चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे यह तय नहीं है।
ashish singh
 

रक्‍तदान कार्यक्रम संपन्‍न होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आशीष सिंह ने बताया कि यह रक्‍तदान कार्यक्रम नव वर्ष के पहले दिन इसलिए आयोजित किया गया कि पूरे वर्ष रक्‍तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके और यह सब सृजन फाउण्‍डेशन के तहत किया जायेगा। उन्‍होने कहा कि इस कार्यक्रम का राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का उनका पूरा मन है। उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को वो एक आंदोलन के तौर पर देख रहे हैं। इस आंदोलन की नींव रख दी गयी है और इस पर जल्‍द एक इमारत खड़ी होगी।
BY- MAHESH JAISWAL

Hindi News / Bhadohi / राजनीति में उतरेगा इस बाहुबली का बेटा, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के दिये संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो