scriptकम्पनी सचिव की पढ़ाई के लिए अब देनी होगी आधी फीस | fees for the study of company secretaries would be half | Patrika News
जयपुर

कम्पनी सचिव की पढ़ाई के लिए अब देनी होगी आधी फीस

दी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इण्डिया (आईसीएसआई) का जोधपुर
चेप्टर अपने स्तर पर कम्पनी सचिव परीक्षा के तीनों स्तरों फाउण्डेशन,
इग्जीक्यूटिव और फाइनल ईयर की कोचिंग करवाएगा। संस्था स्तर पर कोचिंग की
सुविधा मिलने से शुल्क लगभग आधा रह जाएगा।

जयपुरFeb 01, 2016 / 05:47 pm

Harshwardhan bhati

दी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इण्डिया (आईसीएसआई) का जोधपुर चेप्टर अपने स्तर पर कम्पनी सचिव परीक्षा के तीनों स्तरों फाउण्डेशन, इग्जीक्यूटिव और फाइनल ईयर की कोचिंग करवाएगा। संस्था स्तर पर कोचिंग की सुविधा मिलने से शुल्क लगभग आधा रह जाएगा।

इससे ग्रामीण तबके और जरुरतमंद छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। आईसीएसआई के जोधपुर चेप्टर ने पिछले साल फाउण्डेशन परीक्षा के लिए प्रयोगात्मक कोचिंग शुरू की थी। प्रयोग सफल रहने पर इस बार तीनों स्तरों के लिए कोङ्क्षचग शुरू की जा रही है। यह कोचिंग आईसीएसआई के पांचवी रोड स्थित स्थानीय कार्यालय में उपलब्ध होगी।

हर विषय के देने पड़ते हैं 3 से 5 हजार

फाउण्डेशन परीक्षा में चार, इंटर में सात और सीएस फाइनल में आठ विषय होते हैं। अधिकांश छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय के लिए अलग कोचिंग करनी पड़ती है। विषय विशेषज्ञ प्रत्येक विषय का 3 से 5 हजार रुपए तक लेते हैं।

एेसे में इंटर और फाइनल ईयर के अभ्यर्थी को कोचिंग पर करीब 35 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। आईसीएसआई फाउण्डेशन कोर्स 8 हजार रुपए में कराएगा और इंटर व फाइनल ईयर के लिए 17 से 20 हजार रुपए लिए जाएंगे।

इस बार केवल ऑनलाइन रजिट्रेशन

आईसीएसआई इस बार फाउंडेशन, इंटर और फाइनल ईयर रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफलाइन व्यवस्था का समाप्त कर रहा है। रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन होंगे। इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।

नॉ प्रॉफिट, नो लॉस

हम सीएस की कोचिंग नो प्रॉफिट, नो लॉस पर उपलब्ध करवाएंगे। इससे छात्र छात्राओं को आधे शुल्क पर कोचिंग उपलब्ध हो सकेगी।

-राजेश गुप्ता, सहायक निदेशक, जोधपुर चेप्टर (आईसीएसआई)

Hindi News / Jaipur / कम्पनी सचिव की पढ़ाई के लिए अब देनी होगी आधी फीस

ट्रेंडिंग वीडियो