डायल १०० के कांस्टेबल विनीत चौधरी, पायलट मनोज डोंगरे ने बताया कि रानीपुर थाने से दुर्घटना की जानकारी लगी थी कि जुवाड़ी के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त पड़ी है। मौके पर युवक एवं युवती गंभीर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। लड़के के जेब में मोबाइल फटा हुआ था। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवक को जब हॉस्पिटल लाया गया उसकी मौत हो चुकी थी। युवती को सिर पर गंभीर चोंटे आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया है।
पूर्व सरपंच नंदकिशोर उइके ने बताया कि अंजना मरकाम पिता बृजलाल मरकाम निवासी सारणी अपनी मम्मी के साथ मामा रमेश चंद्र निवासी बासन्या के यहां आई हुई थी, जो मंगलवार को अपनी मम्मी के साथ रतनपुर में प्रहलाद उइके के यहां बारसे के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। बुधवार को शिवम उइके पिता कैलाश उइके निवासी बासन्याढाना बैतूल काम से गया हुआ था। बैतूल से लौटते वक्त रतनपुर से अंजना ने शिवम को देखकर पहचान लिया एवं वह शिवम के साथ लौट रही थी।
दुर्घटना के बारे में ऐसा पता चला है कि जुवाड़ी के पास युवक के जेब में रख मोबाइल फट गया और मोटरसाइकिल मकान की दीवार से जा टकराई। उन्होंने बताया कि युवती के पिता नगरपालिका सारणी में काम करते हैं। वहीं युवक के पिता शिक्षक हैं दुर्घटना के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया है।