बेतुल

World Blood Donor Day 2024 : सबसे पहले रक्तदान फिर करें दूसरे काम, कोई जरूरतमंद आपकी आस में बैठा है

World Blood Donor Day 2024 : विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर बैतूल जिला अस्पताल में आज ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। समाजसेवी संस्थाएं, रक्तदाता कैंप में होंगे शामिल। शहरवासी यहां पहुंचकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके।

बेतुलJun 14, 2024 / 08:15 am

Faiz

बैतूल. रक्तदान महादान है। इससे बढ़कर और कोई दान नहीं होता है। शनिवार को रक्तदान दिवस के अवसर पर सबसे पहले रक्तदान करें और फिर कोई दूसरा काम करें। रक्तदान से जरूरत व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से बढ़कर पुण्य का कोई काम नहीं।
पत्रिका रक्तदान अभियान जीवन रक्षक के तहत जिला अस्पताल में सुबह 9.30 बजे से रक्तदान शिविर लगेगा। शिविर में समाजसेवी संस्थाओं, रक्तदाता, रक्तदान समितियों के सदस्यों और स्वाथ्य विभाग द्वारा रक्तदान किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ विभाग के अधिकारी और रक्तदान संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey: सर्वे बीच में छोड़कर अचानक मांडू रवाना हुई ASI टीम, भोजशाला से निकला खास कनेक्शन

आज निकलेगी जागरुकता रैली

बैतूल जिले में अभिनव पहल की जा रही है। समस्त सामाजिक संगठनों के प्रयास से हेलमेट पहनकर वाहन रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम में मशाल व रक्तक्रांति की तख्तियां लेकर शहर की सड़क पर उतरकर रक्तदान जागरूकता का संदेश देगा। साथ ही झांकी तैयार की गई है। रेड टी शर्ट और टोपी पहनकर सभी निकलेगे। जिला अस्पताल से रैली निकलकर गंज,कोठीबाजार होते हुए ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां रक्तदान क्रांति सम्मान कार्यक्रम होगा।

‘किसी को रक्त देना पुण्य का कार्य है’

आज विश्व रक्तदान दिवस है जो रक्तदान की जागरुकता को लेकर इस दिवस के रुप में मनाया जाता है। आज के दिन सबसे पहले रक्त दान करे और फिर दूसरा काम। रक्तदान पुण्य का कार्य है। – ममता राठौर, जिलाध्यक्ष महिला क्षत्रिय राठौर समाज बैतूल

संस्थाएं कर रही अच्छा कार्य

रक्तदान के कई फायदे होते हैं। रक्तदान से गंभीर बीमारी नहीं आती है। इस वजह से सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान जागरुकता के लिए संस्थाएं अच्छा कार्य कर रही है। – साक्षी शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला सनातन ब्रा्हण महासमाज बैतूल

ग्रामीण क्षेत्रों में भी करे जागरुक

गांव में रक्तदान जागरुकता की आवश्यकता है। गांव के अधिकांश लोग रक्त के लिए परेशान होते हैं। स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी है कि इसके लिए अभियान चलाकर कार्य करें। – हेमा चौहान, जिलाध्यक्ष महिला राजपूत समाज बैतूल

Hindi News / Betul / World Blood Donor Day 2024 : सबसे पहले रक्तदान फिर करें दूसरे काम, कोई जरूरतमंद आपकी आस में बैठा है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.