बेतुल

महिला आरक्षक को रिश्वत देते ही मिल गई चाबी, देखें LIVE VIDEO

यातायात महिला आरक्षक ने बाइक छोड़ने की एवज में युवक से ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर बैतूल एसपी ने किया लाइन अटैच।

बेतुलSep 25, 2021 / 08:35 pm

Faiz

महिला आरक्षक को रिश्वत देते ही मिल गई चाबी, देखें LIVE VIDEO

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में यातायात पुलिस की एक महिला आरक्षक का युवक से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला आरक्षक एक युवक से पैसे लेकर मोटरसाइकिल की चाबी देते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने महिला आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, वीडियो के संबंध में जांच शुरु कर दी गई है।

वायरल वीडियो के अनुसार, डॉन बास्को सदर के पास यातायात पुलिस कार्रवाई करते नजर आ रही है। वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी और सड़क के दूसरी एक पुलिस कर्मी कार के पास खड़े दिखाई दे रहा हैं। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को रुकवाया जा रहा है। कुछ मोटरसाइकिल रुकी हुई है। एक महिला आरक्षक मोटरसाइकिल रुकवाने के बाद पहले से ही खड़े मोटरसाइकिल चालक के पास पहुंचती है। इस समय चालक अपने जेब से पैसा निकाल रहा होता है जिससे महिला आरक्षक वापस चली जाती है। महिला आरक्षक फिर वापस मोटरसाइकिल चालक के पास आती है और पैसे लेकर जेब में रख लेती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- बंगाल की खाड़ी में बना नया चक्रवात, 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


महिला आरक्षक लाइन अटैच

इसके बाद चालक महिला आरक्षक के हाथ में से अपनी मोटरसाइकिल की चाबी लेता नजर आ रहा है। पास में ही खड़े किसी व्यक्ति ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, ये वीडियो शुक्रवार का है। महिला आरक्षक का नाम सविता पंवार है। वीडियो वायरल होने के बार महिला आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं, मामले की जांच भी शुरु कर दी गई है।


इनका कहना

वहीं, मामले को लेकर बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद का कहना है कि, वीडियो वायरल होने के बाद महिला आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। वीडियो कहां का और कब का है। इसकी भी पुष्टि कराई जा रही है।

Hindi News / Betul / महिला आरक्षक को रिश्वत देते ही मिल गई चाबी, देखें LIVE VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.