‘पुष्पा 2’ देखने सिनेमाघर पहुंचे दो पक्षों में मारपीट, रील के साथ रियल में चले लात-घूंसे, Video
Pushpa 2 Movie : ‘पुष्पा 2’ की धूम के बीच बैतूल के सिनेमाघर में मचा बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।
Pushpa 2 Movie : देशभर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का खुमार चढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि देश के साउथ से लेकर नॉर्थ तक और ईस्ट से लेकर वेस्ट तक सभी सिनेमाघर हाउस फुल चल रहे हैं। ऐसे में अधिक भीड़ होने के कारण कई शहरों के सिनेमाघरों से दर्शकों के बीच विवाद की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक विवाद मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले एक सिनेमा हॉल में भी हुआ है। यहां मूवी देकने आए दर्शक देखते ही देखते दो धड़ों में बंट गए, जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे भी चले।
बताया जा रहा है कि फिल्म पुष्पा-2 देखने पहुंचे युवकों के दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलने लगे। हंगामा इतना बढ़ा कि मूवी देखने पहुंचे अन्य दर्शकों में अफरा तफरी मच गई। हालात ज्यादा बिगड़ने के चलते सिनेमा हॉल प्रबंधन को फिल्म रोकनी पड़ी। फिलहाल, युवकों के बीच हुई मारपीट के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं।
जमकर चले लात-घूंसे
सिनेमाघर में मारपीट से जुड़ा मामला शहर के गंज थाना इलाके में आने वाले कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सिनेमा घर में दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे है। पुष्पा 2 देखने आए दर्शकों ने बीच बचाव करने प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे और विवाद नहीं रुक पाया। वहीं, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवान मौके से नदारद रहे। दोनों पक्षों में मारपीट किस बात को लेकर हुई, फिलहाल ये जानकारी अबतक सामने नहीं आ सकी है। किसी भी पक्ष से अबतक पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल, वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस मामले को संज्ञान में लिया है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Betul / ‘पुष्पा 2’ देखने सिनेमाघर पहुंचे दो पक्षों में मारपीट, रील के साथ रियल में चले लात-घूंसे, Video