पढ़े, हाइवे पर धार नदी के रपटे में पानी होने से दो घंटे लगा जाम
जिले में अभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी नदियों पर बारिश होने से भौंरा क्षेत्र में रपटों से पानी बह रहा है। मंगलवार को भी बारिश के बाद सुबह दो घंटे हाइवे बंद रहा। दोपहर बाद भी हाइवे बंद हो गया था।
बैतूल/भौंरा। जिले में अभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी नदियों पर बारिश होने से भौंरा क्षेत्र में रपटों से पानी बह रहा है। मंगलवार को भी बारिश के बाद सुबह दो घंटे हाइवे बंद रहा। दोपहर बाद भी हाइवे बंद हो गया था। जिससे सैकड़ों वाहन फंसने से लोगों को परेशान होना पड़ा। जिले भर में हो रही बारिश से पिछले वर्ष अभी तक बारिश का आंकड़ा भी अब पीछे छूट गया हैं।
मंगलवार सुबह से भौंरा क्षेत्र में हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वही हाइवे पर स्थित धार नदी के रपटे के ऊपर से पानी बहने से यातायात सुबह ९ बजे से ११ बजे दो घंटे बंद रहा। जाम मेंं सैकड़ों वाहन फंसे रहे। बस के जाम में फंसने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। रपटे से पानी उतरने का इंतजार करते रहे। ११ बजे पानी उतरने पर मार्ग शुरू हो सका। दोपहर में तीन बजे फिर एक बार फिर रपटे पर से पानी जाने से जाम की स्थिति बनी,लेकिन यह कुछ देर ही रही। धार नदी पर रपटे की ऊंचाई कम होने से बार-बार जाम की स्थिति बन रही है। इधर फोफल्या मार्ग पर बांस डिपो के पास से बहने वाली नदी पर बनाया गया अस्थायी पुल भी नदी में तेज बहाव से बह गया। जिससे भौंरा का संपर्क ग्रामीण क्षेत्रों से कट गया। रास्ता बंद होने से बानाबेहड़ा,चिखल्दा, जोड़क्या, कछार,सोनादेह हांडीपानी,कुप्पा आदि गांव के स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंचने से स्कूल बंद रहे। भौंरा के स्कूल में भी उपस्थिति कम रही। भौंरा से फोफल्या मार्ग बंद होने से बीजादेही, ढोडरामऊ क्षेत्र के लोगों को भौंरा आने दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कर रही कंपनी धीमे गति से काम कर रही है। नदी का रपटा बह जाने से ढोडरामऊ रोड पर बसें लेटलतीफ चली।
पिछले वर्ष से बढ़ा बारिश का आंकड़ा
लगातार हो रही बारिश से इसका आंकड़ा भी बढ़ गया है। इस वर्ष अभी तक जिले में ४५२ मिमी बारिश दर्ज की गई है। वही पिछले इस वर्ष इस समय तक ३४७ मिमी भी बारिश दर्ज हुई थी। देरी से बारिश शुरू होने के बाद भी बारिश का आंकड़ा बढ़ गया है। जिले में सबसे अधिक बारिश भैंसदेही ब्लॉक में ६५४ मिमी हुई है। प्रभातपट्टन, आमला और बैतूल ब्लॉक बारिश में पिछड़ गए हैं।
Hindi News / Betul / पढ़े, हाइवे पर धार नदी के रपटे में पानी होने से दो घंटे लगा जाम