बेतुल

अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरी बाइक, पूर्व पार्षद की मौत

राबडय़ा गांव के पास हुआ हादसा

बेतुलOct 06, 2022 / 11:46 pm

rakesh malviya

अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरी बाइक, पूर्व पार्षद की मौत

आठनेर. नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद की बुधवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। राबडय़ा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नदी की पुलिया में गिर गई थी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने भी गुरुवार को घटनास्थल पहुंचकर मामले में जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है ।
पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेता अशोक आजाद बुधवार रात आठनेर वापस लौट रहे थे। इस दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम राबडय़ा के पास स्थित क्रेशर की पुलिया में मोटर साइकिल सहित गिर गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने जब दुर्घटनाग्रस्त बाइक और नदी में एक व्यक्ति को पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर नगर निरीक्षक अजय सोनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाया है। मौके का एसपी सिमाला प्रसाद और फॉरेंसिक अधिकारी और फिंगर प्रिंट प्रभारी आबिद अंसारी ने निरीक्षण किया। एसपी ने डॉक्टर से चोट का कारण, समय की जानकारी मांगी। बताया जाता है कि हाल ही में संपन्न हुए नगर परिषद चुनाव में उनकी पत्नी भारती आजाद ने वार्ड 14 से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। कड़े मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके एक पुत्र और एक पुत्री है। अशोक आजाद के बड़े भाई भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवदयाल आजाद और एक भाई सहकारी राशन विके्रता संघ के अध्यक्ष रामदयाल आजाद हैं।
आजाद क्रिकेट के थे बेहतर खिलाड़ी
अशोक आजाद आठनेर नगर परिषद के पार्षद भी रह चुके हैं। समाज सेवा में वे लगातार सक्रिय रहे हैं। अशोक आजाद क्रिकेट के भी उम्दा खिलाड़ी थे। लकी क्रिकेट क्लब के कप्तान के तौर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाया।

Hindi News / Betul / अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरी बाइक, पूर्व पार्षद की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.