scriptबोरवेल में गिरकर हुई थी 8 साल के मासूम तन्मय की मौत, अब खेत मालिक पर हत्या का केस दर्ज | Tanmay died falled in borewell now farm owner registered murder case | Patrika News
बेतुल

बोरवेल में गिरकर हुई थी 8 साल के मासूम तन्मय की मौत, अब खेत मालिक पर हत्या का केस दर्ज

बोरवेल मे गिरने से हुई थी बैतूल जिले में रहने वाले 8 वर्षीय मासूम तन्मय की मौत। अब इस मामले पर आठनेर पुलिस ने बच्चे की मौत पर लापरवाही बरतने वाले खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

बेतुलDec 12, 2022 / 02:18 pm

Faiz

News

बोरवेल में गिरकर हुई थी 8 साल के मासूम तन्मय की मौत, अब खेत मालिक पर हत्या का केस दर्ज

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले आठनेर थाना इलाके के मांडवी में एक खुले बोरवेल में 6 दिसंबर की शाम को गिरे 8 साल के मासूम बच्चे तन्मय साहू की मौते के बाद अप पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। आपको बता दें कि, इस मामले पर अब आठनेर पुलिस ने खेत और बोरवेल के मालिक नानकराम चौहान के किलाफ लापरवाही पूर्वक बोरवेल खुला छोड़ने के कारण गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।


थाना आठनेर में दर्ज हत्या के केस के अनुसार, ग्राम मांडवी में रहने वाले 8 वर्षीय तन्मय साहू पिता सुनील साहू की खेलते वक्त मांडवी जूनावानी रोड पर स्थित नानकराम चौहान के खेत के बोरवेल मे गिरने से मौत हो गई थी। मामले पर आठनेर पुलिस ने मर्ग कायम कर 138/2022 धारा 174 जाफौ के तहत मृतक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजन के बयान और मर्ग जांच के तहत आरोपी खेत मालिक नानकराम पिता दमडया चौहान के खिलाफ 552/2022 धारा 304 भादवि के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

बोरवल में गिरकर जिंदगी की जंग हारने वाले 8 वर्षीय तन्मय साहू की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बी दुख जताया था। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजन को ये वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की थी। साथ ही, सोकाकुल परिवार को ऐसी परिस्थिति में साथ होने का भी आश्वासन दियाथा। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की थी।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल की नगरी में स्थापित होगा देश का पहला ‘जल स्तंभ’, लोगों को मिलेगी जल संरक्षण की सीख


6 दिसंबर को बोरवेल में गिरा था तन्मय

आपको बता दें, बीते 6 दिसंबर की शाम को बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में खेत में खेलते समय 8 वर्षीय तन्मय खुले बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद बैतूल प्रशासन द्वारा कुल 84 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चे को बाहर निकाला गया, बोरवेल से बच्चे को निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, तमाम जरूरी जांचों के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

https://youtu.be/BLa9lMbBswA

Hindi News / Betul / बोरवेल में गिरकर हुई थी 8 साल के मासूम तन्मय की मौत, अब खेत मालिक पर हत्या का केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो