किसी प्यासे को पानी पिलाना पुष्ण माना जाता है। फिर भले ही वो प्यासा इंसान हो या जानवर। इसी बीच मध्य प्रदेश के बैतूल में गुस्साए खतरनाक कोबरा को बोतल से पानी पिलाया गया। दरअसल, बैतूल के सोहागपुर गांव में एक मकान में कोबरा दिखा था। परिवार वालों ने सर्प मित्र को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने घर की छत पर चढ़कर खतरनाक कोबरा का रेस्क्यू किया। कोबरा कच्चे मकान की छत के कवेलुओं के बीच रह रहा था।