दरअसल, इस गांव के हनुमान मंदिर में भी 22 जनवरी को उसी तिथि में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा यहां के ग्रामीण करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने भी विशेष तैयारी कर ली है। जहां एक तरफ अयोध्या में होने जा रहे समारोह को लेकर कई राज्यों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है तो वहीं इस गांव के लोगों ने खुद ही अपने राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गांव में तीन दिनों की छुट्टी घोषित कर ली है। इन तीन दिनों में गांव का कोई भी व्यक्ति किसी भी सामान्य काम के लिए गांव से बाहर नहीं जाएगा। पूरे गांव को अयोध्या की ही तरह सजा दिया गया है। साथ ही तीन दिनों तक मंदिर परिसर में सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 22 जनवरी को डिलिवरी कराना चाहती हैं सैकड़ों प्रेग्नेंट महिलाएं, पहले ही रखे जा चुके हैं बच्चों के ये नाम
एक साथ भोजन करेगा पूरा गांव
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की आठनेर तहसील के धामोरी नामक गांव में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 2600 लोगों की आबादी वाले इस गांव में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने गांव में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान गांव का हर रहवासी गांव में रहकर श्रीराम उत्सव के जश्न में शामिल होगा। यही नहीं इन तीन दिनों के भीतर गांव में मांस मदिरा का सेवन प्रतिबंधित रहेगा और सभी ग्रामीण मंदिर परिसर में ही एक साथ सामूहिक भोज में शामिल होंगे।
2020 से आयोजन की तैयारी कर रहा गांव
गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि धामोरी गांव में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प उसी समय ले लिया गया था, जिस दिन अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर का भूमिपूजन हुआ था और अगस्त 2020 से ही यहां के ग्रामीण इस आयोजन की तैयारियों में जुट गए थे। आज पूरा गांव अयोध्या की तर्ज पर सजा दिया गया है। हर घर के सामने रंगोली बनाई गई है। साथ ही हर घर पर श्रीराम का ध्वज लहरा रहा है। पूरा गांव 22 जनवरी को विशेष दिवाली भी मनाएगा।
ग्रामीणों के सहयोग से हो रहा आयोजन
इस समारोह की खास बात ये है कि इसकी सभी व्यवस्थाएं सभी ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग से ही पूरी की जा रही हैं। गांव के बाहर से ना कोई चंदा लिया गया और ना कोई दान। भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी की प्रतिमाएं और कलश खास तौर पर जयपुर से बनवाकर लाया गया है। ग्राम धामोरी में 19 जनवरी से शुरू हुआ भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन तीन दिनों तक यानि 22 जनवरी तक चलेगा।