CCTV में दिखी ये घटना, देखें वीडियो…
मंदिर में पूजा के दौरान दिल का दौर पड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल भी होने लगी। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ये वीडियो ट्वीट किया। इसके बाद जिसने भी ये सीसीटीवी फुटेज देखा वो दंग रह गया। सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिखा कि, डागा ने भगवान की मूर्ति के सामने मत्था टेका और उसी क्षण उनके प्राण निकल गए।
डागा परिवार ने आयोजित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम
इसी कड़ी में आज डागा परिवार द्वारा जैन दादावाडी में ही विनोद डागा का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान, नेता, व्यापारी, परिजन, समाज अन्य सभी लोगों ने डागा को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां भी चारों ओर बस सीसीटीवी वीडियो की ही चर्चा होती रही।
मोक्ष की प्राप्ति बता रहे लोग
बहुत कम लोग होते हैं, जिन्हें श्री चरणों में अपने प्राण त्यागना नसीब होता है। ऐसा कहा जाता है कि, मंदिर में किसी व्यक्ति की मौत होने पर उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। जैन दादावाड़ी के पुजारी की मानें तो डागा की मृत्य सामीप्य की प्राप्ति है, जबकि लोग इसे मोक्ष प्राप्ति बता रहे हैं।