पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 मार्च को कोतवाली थाने सोनाघाटी इलाके के एक मैदान में महिला का अर्धनग्न हालत में शव मिला था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में लिया तो पाया कि महिला की हत्या शराब की बोतल से गला काटकर की गई है। महिला से दुष्कर्म होने की आशंका भी जताई जा रही थी। रेप के बाद हुई महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने चुनौती के तौर पर लिया और अब इसका खुलासा कर दिया है।
घर की भेदी निकली बहू, भाई को बुलाकर कर दिया कांड, पढ़ें पूरी खबर
पुलिस की तफ्तीश में महिला की शिनाख्त होने के बाद पता चला कि महिला का प्रेम संबंध चल रहा था और वो 17 मार्च की रात प्रेमी से मिलने के लिए ही जा रही थी। इसी दौरान आरोपी नाबालिग युवक उसे मैदान में मिला जो कि शराब के नशे में धुत था। आरोपी नाबालिग ने पहले तो महिला के साथ रेप किया और फिर शराब की बोतल से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नाबालिग ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर सबूत भी मिटा दिए थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- रेस्टोरेंट के सीक्रेट केबिन में पकड़ाया प्रेमी जोड़ा