बेतुल

बयान पर बवाल के बाद बदले एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री के बोल, अब कही ये बात..

Minister Rao Uday Pratap Singh: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने अतिथि शिक्षकों को मेहमान बताने वाले बयान पर सफाई दी है और कहा है कि अतिथि शिक्षक हमारे बच्चों की तरह हैं..।

बेतुलOct 06, 2024 / 08:30 pm

Shailendra Sharma

Minister Rao Uday Pratap Singh: अतिथि शिक्षकों को मेहमान बताने वाले बयान को लेकर घिरे मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप के बोल बदल गए हैं। अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि ‘अतिथि शिक्षक हमारे बच्चे की तरह हैं और हम उनके गार्जियन की तरह’। इसके साथ ही मंत्री ने अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर भी बात कही है।
मंत्री राव उदय प्रताप एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैतूल पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात की, इस दौरान मीडिया ने जब उनसे अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण की मांग को लेकर सवाल किया तो मंत्री ने कहा- अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर सरकार की वित्तीय स्थिति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश और शिक्षकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर कोई फैसला लिया जाएगा। इसके बाद मीडिया ने अतिथि शिक्षकों को मेहमान कहने वाले बयान पर सवाल किया तो मंत्री राव उदय प्रताप के बोल पूरी तरह से बदले नजर आए और उन्होंने कहा कि- अतिथि शिक्षक हमारे बच्चों की तरह हैं और हम उनके गार्जियन जैसे हैं। परिवार का कोई बच्चा अगर नाराज हो जाए तो बड़ी बात नहीं है। अगर वे दुखी होंगे तो हमें भी दुख होगा।’

यह भी पढ़ें

कमलनाथ का हाथ छोड़ेंगे एक और करीबी विधायक ! सामने आई तस्वीर से मची हलचल



बता दें कि बीते दिनों अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर मंत्री राव उदय प्रताप ने बया देते हुए कहा था कि ‘नाम क्या है उनका अतिथि, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?’ मंत्री के इस बयान पर जमकर बवाल हुआ था और पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षक सड़कों पर उतर आए थे और भोपाल में भी बड़ा प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें

अब बागेश्वर धाम में दूषित प्रसाद का शक, कई जगहों पर छापेमारी


Hindi News / Betul / बयान पर बवाल के बाद बदले एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री के बोल, अब कही ये बात..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.