बेतुल

पढ़ें, 19 लाख का वूडन फलोरिंग अनदेखी के कारण हो रहा बर्बाद

नगरपालिका द्वारा संचालित बैडमिंटन हॉल में लगाया गया लाखों रुपए का कीमती वूडन अनदेखी की वजह से बर्बाद हो रहा है। फ्लोर में लगे वूडन की पट्टीयां एक-एक कर उखड़ रही है। मेंटेनेंस के अभाव में वूडन काफी चिकना हो गया है। जिससे खिलाड़ी स्लीप होकर गिर रहे हैं।

बेतुलMar 09, 2022 / 09:48 pm

Devendra Karande

नपा द्वारा बनाए गए बैडमिंटन हॉल में वूडन उखडऩे लगा

बैतूल। नगरपालिका द्वारा संचालित बैडमिंटन हॉल में लगाया गया लाखों रुपए का कीमती वूडन अनदेखी की वजह से बर्बाद हो रहा है। फ्लोर में लगे वूडन की पट्टीयां एक-एक कर उखड़ रही है। मेंटेनेंस के अभाव में वूडन काफी चिकना हो गया है। जिससे खिलाड़ी स्लीप होकर गिर रहे हैं। वूडन के खराब होने पर खिलाडिय़ों ने नाराजगी जाहिर करते सुधार कराए जाने की मांग की है लेकिन अभी तक सुधार नहीं हो सका है। बताया गया कि बैंडमिंटन कोर्ट की स्थिति आमदनी अठ्ठन्नी और खर्चा रुपया जैसी है। इस वजह से भी मेंटेनेंस को लेकर नगरपालिका आगे-पीछे हो रही है।
वूडन बिछाने में १९ लाख रुपए खर्च किए थे
नगरपालिका द्वारा बनाए गए बैंडमिंटन हॉल में पहले सीमेंट का फ्लोरिंग फर्श हुआ करता था लेकिन खेल प्रेमियों की मांग पर खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा हॉल में वूडन फलोरिंग कराने की स्वीकृति शासन से मंजूर कराई गई। १८ जून २०१५ को तत्कालीन प्रभारी मंत्री सरताज सिंह, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, नपाध्यक्ष अलकेश आर्य एवं उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति की उपस्थित में बैडमिंटन कोर्ट में १८.५६ लाख की लागत से वूडन फलोरिंग करने का लोकार्पण किया गया। बैडमिंटन हॉल में वूडन लगाने का उद्देश्य खिलाडिय़ों को बेहतर एवं राष्ट्रीय स्तर जैसी सुविधाएं मुहैया कराया जाना था ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके।
छत टपकने से खराब हुआ वूडन
नगरपालिका द्वारा शहीद भवन परिसर के अंदर बनाए गए बैंडमिंटन हॉल में पहले सीमेंट की शीट लगाई गई थी। जिसके जर्जर होने के कारण बारिश से वूडन खराब हो गया था। बाद में छत पर टीन की शीट लगाई गई, लेकिन बारिश के पानी से वूडन फ्लोरिंग फूलकर उखडऩे लगी थी। जिसका बाद में मेंटेनेंस कराया गया लेकिन इसके बाद भी वूडन की हालत में कोई सुधार नहीं आ सका है। वूडन की पट्टियां जगह-जगह से गेप होकर उखडऩा शुरू हो गई है। वूडन की ऊपरी सतह भी काफी चिकनी हो गई है जिसके कारण खिलाड़ी स्लीप हो रहे हैं। सालों से कलर नहीं होने के कारण वूडन बदरंग नजर आ रही है।
रोजाना आधा सैकड़ा खिलाड़ी आते हैं खेलने
बैंडमिंटन हॉल में रोजाना सुबह-शाम आधा सैकड़ा से अधिक खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं। इन खिलाडिय़ों का कहना था कि सालों से बैंडमिंटन हॉल का मेंटेनेंस नहीं हुआ है। लाखों रुपए का कीमती वूडन बर्बाद हो रहा है। हॉल में रोशनी के लिए ११ हैलोजन लगाए गए थे जिसमें से महज ८ ही चालू हैं जबकि अन्य हैलोजन बंद पड़े हैं। हॉल की सालों से पुताई नहीं कराई गई है। दीवारों पर काई जमी हुई है। हॉल के आसपास गाजर घास उग आई है जिसके कारण खिलाडिय़ों को आवागमन में काफी दिक्कतें आती है। वहीं खिलाडिय़ों के लिए बाथरूम और चेजिंग रूम भी नहीं बनाया गया है। कई युवतियां भी बैंडमिंटन खेलने के लिए आती है लेकिन बाथरूम एवं चेजिंग रूम जैसी सुविधाओं का अभाव होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।
इनका कहना
– बैंडमिंटन कोर्ट के वूडन की पॉलिस और सुधार कार्य जल्द करा दिया जाएगा। कुछ बड़े काम है जिन्हें टेंडर के माध्यम से कराया जाना होगा। इसमें थोड़ा समय लगा सकता है।
– अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगरपालिका बैतूल।

Hindi News / Betul / पढ़ें, 19 लाख का वूडन फलोरिंग अनदेखी के कारण हो रहा बर्बाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.