बताया जा रहा है कि हाल ही में बैतूल में एक शादी हुई थी, जिसके बाद दुल्हन को रिवाज के तहत विदाई के अगले दिन वापस घर लाना होता है। कोई वाहन न मिलने के कारण सभी ग्रामीण लोडिंग वाहन में सवार होकर बेटी को ससुराल से लाने के लिए निकल पड़े थे। इस दौरान पाचनजोत से निमझिरी जाते समय चुटकी गांव के पास क्षमता से ज्यादा सवारी होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि, घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला भोज कालीन सिक्का, गर्भगृह के सामने तहखाना मिलने का दावा और बढ़ सकती है सर्वे की सीमा