शादी के अगले दिन बेटी को लेने ससुराल गया था परिवार, रास्ते में घर के 27 लोगों के साथ हो गया बड़ा कांड
Pickup vehicle Overturned : सभी लोग जिस पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे, वो वाहन रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार परिवार के सभी 27 यात्री घायल हुए हैं।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बेटी की विदाई के अगले दिन उसे लेने उसके ससुराल जा रहे परिवार के लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि ये सभी लोग जिस पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे, वो वाहन रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार परिवार के सभी 27 यात्री घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आमला सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से अधिक घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में बैतूल में एक शादी हुई थी, जिसके बाद दुल्हन को रिवाज के तहत विदाई के अगले दिन वापस घर लाना होता है। कोई वाहन न मिलने के कारण सभी ग्रामीण लोडिंग वाहन में सवार होकर बेटी को ससुराल से लाने के लिए निकल पड़े थे। इस दौरान पाचनजोत से निमझिरी जाते समय चुटकी गांव के पास क्षमता से ज्यादा सवारी होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि, घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सभी घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आमला थाना पुलिस कर घटना की जांच कर रही है। आरोपी ड्राइवर की तलाश भी की जा रही है। बता दें कि, बैतूल जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन फिर भी ट्रैफिक विभाग की ओर से इसपर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है।
Hindi News / Betul / शादी के अगले दिन बेटी को लेने ससुराल गया था परिवार, रास्ते में घर के 27 लोगों के साथ हो गया बड़ा कांड