1 अक्टूबर को दुनियाभर में अन्तर्राष्ट्रीय कॉफी डे मनाया जाता है। इस खास दिन पर जानते हैं मध्यप्रदेश के एकमात्र कॉफी बागान के बारे में जो बैतूल जिले में मौजूद है। इसकी खूबसूरती ऐसी कि ये सतपुडा की रानी कहे जाने वाली पचमढ़ी को भी बराबर की टक्कर देता है।
बैतूल में है प्रदेश का इकलौता कॉफी बागान
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित कुकरू में मध्यप्रदेश का एक मात्र कॉफी बागान है। ये बागान अपनी उत्तम किस्म के चलते दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है। भैंसदेही तहसील के कुकरू में अरेबिक उद्यान में ये कॉफी के बागान मौजूद हैं। ये भी पढ़ें –Shooting Hub in MP : फिल्म प्रोड्यूसर्स की पहली पसंद हैं एमपी के ये खूबसूरत स्पॉट्स, दिल को छू लेंगे यहां के नजारे
अंग्रेजों ने बनाया था ये बागान
सालों पहले जब भारत में ब्रिटिश शासन था, तब कुकरू अंग्रेजी हुकूमत की पसंसीदा जगहों में शामिल था। लगभग 1906 के आस-पास अंग्रेजों ने इसे अपने आराम करने की जगह बना लिया। वहीं साल 1944 में अंग्रेज महिला मिस फोलरेंस हैंड्रिक्स ने 160 एकड़ की खेती में कॉफी का बागान लगाया। आजादी के बाद विदेशी तो अपने घर लौट गए लेकिन, कॉफी का ये बागान आज भी अपनी शान बनाए हुए है। ये भी पढ़ें – Navratri 2024: चमत्कारी मंदिर जहां देवी मां करती हैं भक्तों से बात, नवरात्रि में लगता है भव्य मेला