कहा-बिजली तुम जलाओ बिल मामा भरेगा- मुख्यमंत्री नेे कहा कि गरीबों के दिन बदलने वाले हैं। उन्हेें आवास के लिए नि:शुल्क पट्टा, पट्टा मकान, फ्री में बिजली सब प्रदेश सरकार देगी अब अमीरों एवं गरीबों के बीच कोई भेदभाव नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सब बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान थे इसलिए अब पुराने बिल माफ करते हुए नयी योजना के तहत बिल कम कर दिए गए हैं। बिजली जलाओ बिल मामा भरेगा।