scriptमोटर पंप चोर गिरोह को पकड़ा, नौ मोटर जब्त | Motor pump thief gang caught, nine motor seized | Patrika News
बेतुल

मोटर पंप चोर गिरोह को पकड़ा, नौ मोटर जब्त

होशंगाबाद के केसला से भी चुराई पानी की मोटरें

बेतुलMar 18, 2020 / 11:15 pm

yashwant janoriya

होशंगाबाद के केसला से भी चुराई पानी की मोटरें

होशंगाबाद के केसला से भी चुराई पानी की मोटरें

चोपना. चोपना पुलिस ने खेतों से मोटरपंप चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। पांच आरोपियों को पकड़कर नौ मोटर जब्त की है। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए हैं। आरोपियों द्वारा पड़ोसी जिले होशंगाबाद से भी पानी की मोटर चुराई गई थी। आरोपियों द्वारा अपने शौक पूरा करने घटना को अंजाम दिया जाता था। काम पर रखने के बहाने के चोरी की जाती थी। चोपना थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार खेतों से पानी की मोटरें चोरी हो रही थी। मिथुन विश्वास, मुत्युंजय सरकार, विवेकानंद बैरागी के खेत से पानी की मोटरें चोरी हो गई थी। अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया था। संदेह के आधार पर कुछ आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने मोटर पंप चोरी के आरोप में छतरसिंह, दिलीप, कैलाश,गुड्डू मुन्नालाल सभी निवासी सालीवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पानी की नौ मोटर जब्त की है। आरोपियों के द्वारा छह मोटर पंप होशंगाबाद के केसला से चोरी किए गए थे। मोटर पंप की कीमत लगभग एक लाख रुपए हैं। आरोपियों छतरसिंह, कैलाश और दिलीप ने बताया कि सभी मिलकर चोरी घटना को अंजाम देते थे। होशंगाबाद के ग्राम केसला से भी छह पानी की मोटर चोरी की थी। थाना प्रभारी चोपना ने बताया कि अपने शौक को पूरा करने चोरी की घटना करते थे।
अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को सात साल की सजा
मुलताई. अपर सत्र न्यायाधीश ने गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले एक आरोपी को सात साल की सजा और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। न्यायालय द्वारा गौवंश की मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाते हुए उक्त निर्णय सुनाया है। सरकारी अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया कि आमला निवासी रमेश उर्फ पप्पू पिता बसंतलाल सोनी के खिलाफ 26 अगस्त 2019 को आमला पुलिस ने केस दर्ज किया था। फरियादी पार्वतीबाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। फरियादी पार्वती बाई ने शिकायत में बताया था कि रात के समय रमेश द्वारा उक्त कृत्य किया था।

Hindi News / Betul / मोटर पंप चोर गिरोह को पकड़ा, नौ मोटर जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो