पुलिस में शिकायत करने पहुंची महिला
आपको बता दें कि, जिले के ग्राम सालईढाना में रहने वाली महिला अरुणा मसराम के घर से एक एक करके अबतक 5 मुर्गा-मुर्गी चोरी हो चुके हैं। पहले तो महिला और उसके परिजन ने चोरों की पहचान की। इसके बाद संदिग्धों से जब उसने पूछा तो वो विफर पड़े। इसपर महिला ने मामले की पड़ताल और कारर्वाई के लिए पुलिस में इसकी शिकायत करने की बात कही। महिला का कहना है कि, उसे हैरानी इस बात की हुई कि, मुर्गा-मुर्गी चोरी होने पर कांग्रेस विधायक धरमू सिंह सिरसाम की ओर से महिला के परिजन को फोन किया गया। साथ ही, उन्होंने इस बात का दबाव बनाया कि, वो लोग आरोपियों से समझोता कर लें।
यह भी पढ़ें- बेरहम पिता ने की मासूम की हत्या, चार महीने के बेटे को पहले दीवार पर फेंका, फिर गला घोंटकर मार दिया
महिला बोली- विधायक का दबाव बनाना गलत
महिला अरुणा मसराम का कहना है कि हमने पुलिस में नामजद शिकायत की है, लेकिन विधायक आरोपियों का साथ देते हुए समझौते का दबाव बना रहे हैं, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। पुलिस को शिकायत पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ एसडीओपी शिवचरण बोहित का कहना है कि, महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही मुर्गा चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
3 साल की बच्ची से हैवानियत, देखें बवाल का वीडियो