बेतुल

डूबती युवती को बचाने तालाब में कूदा युवक, युवती खुद निकल आई, 3 घंटे बाद निकला युवक का शव

युवती फिसलकर पानी में जा गिरी, जिसे बचाने के लिए युवक ने भी पानी में छलांग लगा दी। युवती तो किसी तरह किनारे पर आ गई, लेकिन युवती को बचाने जलाशय में कूदा युवक डूब गया।

बेतुलFeb 07, 2022 / 06:59 pm

Faiz

डूबती युवती को बचाने तालाब में कूदा युवक, युवती खुद निकल आई, 3 घंटे बाद निकला युवक का शव

बैतूल. मध्य प्रदेश मैं बैतूल शहर में स्थित बैतूल बाजार थाना इलाके में आने वाले सापना जलाशय में घूमने के लिए आए युवक और युवती में से युवक की जलाशय में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पता चला है कि जलाशय के नजदीक चहलकदमी करते समय युवती का पैर फिसल गया था। युवती फिसलकर पानी में जा गिरी, जिसे बचाने के लिए युवक ने भी पानी में छलांग लगा दी। फिर क्या था युवती तो किसी तरह पानी में हाथ पैर मारते हुए किनारे पर आ गई, लेकिन युवती को बचाने जलाशय में कूदा युवक पानी में डूब गया।


बताया जा रहा है कि, ये घटना करीब 1 बजे की है। सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस घटना स्थल पर पंहुची और गौताखोरों की मदद से युवक का शव जलाशय से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें- 40 वर्षीय महिला का पहले से था 30 साल का प्रेमी, फिर 25 साल के युवक से हुआ प्यार तो पुराने की करा दी हत्या


युवती ने बताया- ऐसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, मुलताई के मंगोनाकला में रहने वाले 22 वर्षीय शुभम और युवती सापना के साथ जलाशय पर घूमने आए थे। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि, डेम के किनारे घूमते समय उसका पैर फिसल गया था, जिससे अनियंत्रित होकर वो नीचे पानी में गिर गई थी। उसे बचाने के लिए शुभम ने भी पानी में छलांग लगा दी। युवती के अनुसार, वो तो किसी तरह हाथ पैर मारकर पानी से बाहर आने में सफल हो गई। लेकिन, काफी देर बाद भी शुभम पानी से बाहर नहीं निकल पाया। इसपर उसे अहसास हो गया कि, शायद कोई अनहोनी हुई है।


3 घंटे की मशक्कत के बाद पानी से निकला शव

इसके बाद युवती ने आसपास लोगों से मदद मांगी। इसपर वहां मौजूद किसी व्यक्ति के फोन से युवती द्वारा डॉयल 100 को घटना की सूचना दी गई। बैतूल बाजार थाने के जगदीश रैकवार ने बताया कि, सूचना मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही गोताखोरों की एक टीम को भी सापना जलाशय पर बुलाया गया। इसके बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद शुभम के शव को जलाशय से बाहर निकाला जा सका। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

चैनल गेट में सिर डालते ही फंस गई युवक की गर्दन, देखें वीडियो

Hindi News / Betul / डूबती युवती को बचाने तालाब में कूदा युवक, युवती खुद निकल आई, 3 घंटे बाद निकला युवक का शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.